एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

ढेरियां बांधने वाली स्वचालित गेहूं कटाई मशीन

24 मार्च 2022, इंदौर । ढेरियां बांधने वाली स्वचालित गेहूं कटाई मशीन इन दिनों सभी दूर गेहूं की कटाई का काम जोरों से चल रहा है। कई किसान मंडी में गेहूं बेचने भी आ रहे हैं , जिन्हें अच्छे दाम भी मिल रहे हैं। इस बीच गेहूं फसल की ढेरियां बांधने वाली स्वचालित मशीन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रस्तुत वीडियो में ट्रैक्टर पर आगे संलग्न की गई यह स्वचालित मशीन न केवल गेहूं की कटाई कर रही है , बल्कि कटे हुए गेहूं की ढेरियां भी बांधती जा रही है। इस नई तकनीक के कारण किसानों की मेहनत कम हो गई है।  अब बंधी हुई इन गेहूं की ढेरियों को सीधे थ्रेशर तक ले जाया जा सकता है। इससे समय और श्रम दोनों की बचत होगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement