एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

पहली बार ट्रैक्टर खरीदने जा रहे हैं? इन 7 गलतियों से जरूर बचें वरना होगा भारी नुकसान

18 अगस्त 2025, नई दिल्ली: पहली बार ट्रैक्टर खरीदने जा रहे हैं? इन 7 गलतियों से जरूर बचें वरना होगा भारी नुकसान – गाँव में खेती-किसानी के कामों के लिए ट्रैक्टर एक बेहद जरूरी मशीन बन चुका है। लेकिन पहली बार ट्रैक्टर खरीदने वाले किसान कई बार जल्दबाजी में या अधूरी जानकारी के कारण ऐसी गलतियाँ कर बैठते हैं, जिससे उन्हें बाद में पछताना पड़ता है। इन गलतियों की वजह से ना सिर्फ उनका बजट बिगड़ता है, बल्कि ट्रैक्टर से जुड़े फायदों की जगह उन्हें घाटा उठाना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी पहली बार ट्रैक्टर खरीदने जा रहे हैं, तो नीचे बताई गई 7 बातों का जरूर ध्यान रखें।

1. बिना जानकारी के शोरूम पर न जाएं – अक्सर किसान बिना किसी तैयारी के ट्रैक्टर शोरूम पहुंच जाते हैं। ऐसा न करें। शोरूम जाने से पहले इंटरनेट, अखबार, या स्थानीय प्रचार माध्यमों से अलग-अलग कंपनियों के ऑफर, कीमत और डिस्काउंट की जानकारी जरूर ले लें। इससे आप मोलभाव में मजबूत रहेंगे।

Advertisement
Advertisement

2. ट्रैक्टर की जरूरत और बजट का सही अनुमान लगाएं – कई बार किसान अपनी जरूरत से ज्यादा ताकतवर और महंगे ट्रैक्टर ले लेते हैं। इससे न केवल जेब पर बोझ पड़ता है, बल्कि डीजल की खपत भी ज्यादा होती है। इसलिए पहले यह तय करें कि आपकी खेती की जमीन कितनी है, और आपको किस तरह का ट्रैक्टर चाहिए। साथ ही, ट्रैक्टर खरीदने के लिए अपना बजट तय कर लें।

3. ट्रैक्टर खरीदते वक्त मोलभाव जरूर करें – बहुत से किसान ट्रैक्टर की बताई गई कीमत को ही फाइनल मान लेते हैं, जबकि असल में ट्रैक्टर की कीमत पर अच्छा खासा मोलभाव किया जा सकता है। शोरूम के सेल्समैन से खुलकर बात करें और ज्यादा से ज्यादा छूट की मांग करें।

Advertisement8
Advertisement

4. वारंटी से जुड़े सवाल जरूर पूछें – कई बार किसान ट्रैक्टर की वारंटी की जानकारी लिए बिना ही खरीदारी कर लेते हैं। खरीदते वक्त यह जरूर पूछें कि ट्रैक्टर की वारंटी कितने साल या घंटे की है, किन चीजों पर लागू होती है और किन परिस्थितियों में वारंटी खत्म हो सकती है। साथ ही यह भी जान लें कि सर्विसिंग कैसे और कहां होगी।

Advertisement8
Advertisement

5. बीमा की पूरी जानकारी लें – नया ट्रैक्टर खरीदते समय उसका बीमा जरूर कराएं। शोरूम से बीमा एजेंट का नंबर लेकर रखें और बीमा से जुड़ी सभी बातें समझें। जैसे – बीमा क्लेम कैसे किया जाएगा, किन परिस्थितियों में बीमा रिजेक्ट हो सकता है आदि। इससे भविष्य में नुकसान होने पर सुरक्षा बनी रहेगी।

6. अपना असली बजट शोरूम को न बताएं – अगर आप शोरूम वालों को अपना सही बजट बता देंगे, तो वे आपको उसी हिसाब से महंगे मॉडल और एक्स्ट्रा फीचर्स बेचने की कोशिश करेंगे। इससे बचने के लिए हमेशा अपना बजट थोड़ा कम बताएं और खुद को उस बजट में ट्रैक्टर खरीदने तक सीमित रखें।

7. पुराने ग्राहकों और मिस्त्री से राय जरूर लें – कई बार ट्रैक्टर दिखने में अच्छा लगता है, लेकिन असल में उसकी परफॉर्मेंस कमजोर होती है। इसलिए जो मॉडल आप लेने जा रहे हैं, उसके बारे में पहले से किसी किसान या मिस्त्री से राय जरूर लें। उनकी सलाह से आपको ट्रैक्टर की असली ताकत और कमजोरियों का पता चल सकेगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement