एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

कृषि यन्त्र श्रेडर/मल्चर के अतिरिक्त लक्ष्यों हेतु पुनः आवेदन आमंत्रित

13 अक्टूबर 2021, इंदौर । कृषि यन्त्र श्रेडर/मल्चर के अतिरिक्त लक्ष्यों हेतु पुनः आवेदन आमंत्रित – कृषि अभियांत्रिकी  संचालनालय , मप्र भोपाल द्वारा कृषि यन्त्र श्रेडर/मल्चर के अतिरिक्त लक्ष्यों हेतु पुनःकृषकों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।  कृषक दिनांक 12-10-2021  दोपहर 12  बजे से 22-10-2021 तक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 25 अक्टूबर 2021 को सम्पादित की जायेगी। लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर 03 बजे पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी। कृषि यन्त्र श्रेडर/मल्चर के आवेदन करने हेतु धरोहर राशि के रूप में  रू.5000/- के बैंक ड्राफ्ट आवेदकों को अपलोड करना होगा।


पूर्व में कुछ कृषकों के आवेदन गलत तरीके से बैंक ड्राफ्ट बनवाये जाने के कारण निरस्त हुए थे अतः अब बैंक ड्राफ्ट हेतु इन निर्देशों का पालन  सुनिश्चित किया जाये। बैंक ड्राफ्ट पर आवेदक का नाम व पोर्टल में आवेदन के कृषक का नाम समान होना अनिवार्य है। आवेदक को स्वयं के नाम से बैंक ड्राफ्ट बनवाकर आवेदन के साथ अपलोड करना होगा यदि आवेदन एवं बैंक ड्राफ्ट बनवाने वाले व्यक्ति भिन्न पाए जाते हैं तो आवेदन निरस्त किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement