Uncategorized

बड़वानी जिले में फार्म स्कूलों का आयोजन

बड़वानी। आत्मा अंतर्गत के.जे. एजुकेशन सोसायटी ने जिले के सेंधवा, निवाली एवं पानसेमल विकासखंडों के ग्रामों में रबी सीजन के एग्रीकल्चर प्रदर्शन प्रदाय एवं फार्म स्कूल प्रारंभ कर दिये हैं। सेंधवा के ग्राम केरमला में फार्म स्कूल एवं थिगाली ग्राम में प्रदर्शन सामग्री प्रदाय की गई। उक्त अवसर पर वि.ख. तकनीकी प्रबंधक आत्मा श्री मुकेश गोस्वामी, तकनीकी सहायक श्री जयपाल यादव उपस्थित थे। निवाली के ग्राम मोरगुन में फार्म स्कूल एवं प्रदर्शन सामग्री का प्रदाय किया गया। पानसेमल विकासखंड के ग्राम जाहूर में फार्म स्कूल एवं ग्राम दिवंडीया में प्रदर्शन सामग्री  प्रदान की गई। निवाली के आत्मा तकनीकी सहायक श्री एम.एल.पटेल, विशेषज्ञ श्री जयपाल यादव तथा पानसेमल विकासखंड में आत्मा तकनीकी सहायक श्री ओ.पी. पाटीदार, श्रीकांत मंडलोई। के.जे. एजुकेशन सोसायटी के प्रकाश दुबे एवं जिला समन्वयक यशवंत कुशवाह उपस्थित थे। सोसायटी ने फार्म स्कूलों में एचिवर कृषकों जिनमें केरमला वि.ख. सेंधवा  के श्री सुरेश आर्य, मोरगुन वि.ख. निवाली के श्रीराम एवं जाहूर वि.ख. पानसेमल के श्री तेरसिंह भंडारी को प्रदर्शन सामग्री प्रदाय की गयी।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement