Uncategorized

टीकमगढ़ में कृषि सखियों का प्रशिक्षण आयोजित

09 सितम्बर 2025, टीकमगढ़: टीकमगढ़ में कृषि सखियों का प्रशिक्षण आयोजित – टीकमगढ़ जिले में संचालित नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना के तहत जिले में  बनाए गए प्राकृतिक खेती के 25 क्लस्टर में चयनित 50 कृषि  सखियों  का प्रशिक्षण  परियोजना संचालक आत्मा कार्यालय में आयोजित किया गया । प्रशिक्षण के दौरान कृषि सखियों को योजना अंतर्गत उनके   दायित्वों  से अवगत करा गया तथा प्राकृतिक खेती अंतर्गत क्लस्टर  में किए  जाने वाले कार्यों की जानकारी  प्रदान  की गई।

इसके साथ ही कृषि सखियों को बीजोपचार, बीजामृत, जीवामृत बनाने की विधि,  मिट्टी  परीक्षण हेतु नमूना लेने आदि के संबंध  में  जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में उप संचालक कृषि श्री अशोक कुमार शर्मा, परियोजना संचालक आत्मा टीकमगढ़ श्री भरत राजवंशी, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती  प्रतिभा दुबे, कम्प्यूटर प्रोग्रामर आत्मा श्री अनिल कुमार साहू, बी०टी०एम० जतारा श्री उमाशंकर सिंह यादव, ए०टी०एम० टीकमगढ़  श्री कौशलेन्द्र सिंह चौहान, ए०टी०एम० पलेरा श्री अशोक कुमार कुम्हार मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements