Uncategorized

पीआई का अवकीरा लांच

इंदौर। पी.आई. इंडस्ट्रीज लि. द्वारा आयोजित विक्रेता सम्मेलन 2018 में नये खरपतवारनाशक अवकीरा को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सुश्री शिखा अग्रवाल बिजनेस, कन्ट्रोलर, श्री जी.के. वेणुगोपाल सीनियर वाईस प्रेसीडेन्ट एवं श्री पुर्णेश माथुर सीनियर जोनल मैनेजर एवं विक्रेतागण उपस्थित थे।
नया खरपतवारनाशक अवकीरा सोयाबीन, मक्का, गेहूं की फसल के लिये है। इसके अलावा सोयाबीन एवं गन्ने के लिये कॉस्को, कपास में गुलाबी इल्ली के लिये पी.बी.के. नॉट भी प्रस्तुत किया है।
श्री वेणुगोपाल ने बताया कि पी.बी. के नॉट अपने नाम के अनुरूप 20 से.मी. का वायर है,और इसके परिणाम अत्यधिक बेहतर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक नए स्प्रे मशीन भी पी.आई. द्वारा प्रस्तुत की जा रही है। सुश्री शिखा अग्रवाल ने बताया कि विक्रेताओं से व्यापार को सरल एवं सुनियोजित बनाने के लिये हम निरन्तर प्रयास कर रहे हैं।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement