म.प्र. में ग्रीष्मकालीन मूंग लगाई जाती है। बेहतर दाम मिलने के कारण यह प्रदेश में तीसरी फसल के रूप में उगाई जाने लगी है। गत वर्ष मूंग के बेहतर दाम मिलने के कारण यह फसल अब सीमावर्ती महाराष्ट्र में भी प्रवेश कर गई है। गत वर्ष मूंग का समर्थन मूल्य 5575 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया था। इसी से प्रेरित होकर अमरावती जिले की धारनी तहसील के आदर्श ग्राम कलमखार के प्रगतिशील कृषक श्री मदन गंगराड़े के खेत में मूंग फसल लहलहा रही है। यह संभव हुआ है सिंचाई साधन उपलब्ध होने के कारण। श्री गंगराड़े गन्ने की खेती भी करते हैं तथा प्रतिवर्ष लगभग 500 सौ टन गन्ने का उत्पादन कर बुरहानपुर स्थित नवलसिंह सहकारी शक्कर कारखाने में भेजते हैं।
- ← Previous तेन्दूपत्ता संग्राहकों के खातों में 26 करोड़ का बोनस
- क्या पशु भी खर्राटे लेते हैं? Next →
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
गरमियों मे कम लागत में अधिक मूंग पाएँ
गरमियों मे कम लागत में अधिक मूंग पाएँ खेत की तैयारीरबी की कटाई के बाद दो-तीन बार हल चलाकर मिट्टी को भुरभुरा व नींदा रहित करें। पाटा लगाकर खेत को समतल करें। बीजउन्नत बीज का चुनाव, मात्रा व उपचारशुद्ध, प्रमाणित,
मूंग व ग्वार की फसल में खरपतवार निकालने तथा निंदाई-गुड़ाई के लिये मशीन व उसकी उपलब्धता के बारे में बतायें
समस्या- मूंग व ग्वार की फसल में खरपतवार निकालने तथा निंदाई-गुड़ाई के लिये मशीन व उसकी उपलब्धता के बारे में बतायें। समाधान- फसलों से खरपतवार निकालने तथा निंदाई-गुड़ाई करने के लिये कई प्रकार की मशीन उपलब्ध है, इनमें से हाथ से
मूंग का रिकॉर्ड उत्पादन
होशंगाबाद ,हरदा में मूंग का रिकॉर्ड उत्पादन 2700 करोड़ की आमदनी की सम्भावना भोपाल: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया कि होशंगाबाद ज़िले में 182000 हेक्टर एवं हरदा ज़िले मे 78000 हेक्टर क्षेत्र मे मूँग फ़सल इस वर्ष बोयी गई है इस प्रकार होशंगाबाद एवं
हरदा , होशंगाबाद में 3500 करोड़ रु. की मूँग का रिकॉर्ड उत्पादन होगा: कृषि मंत्री श्री पटेल
29 मई 2021, भोपाल । हरदा, होशंगाबाद में 3500 करोड़ रु. की मूँग का रिकॉर्ड उत्पादन होगा: कृषि मंत्री श्री पटेल – कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया है कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों से ग्रीष्मकालीन मूँग की खरीदी समर्थन
मूंग की एम.एच.- 421 मोजेक प्रतिरोधक
मूंग की एम.एच.- 421 मोजेक प्रतिरोधक – कृषि विज्ञान केन्द्र, आबूसर-झुन्झुनूं द्वारा ग्राम-खांगा का बास में मूंग फसल प्रदर्षन पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। ग्राम-खांगा का बास में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन-दलहन के तहत् 11 किसानों के खेत
मूंग व उड़द में रोग प्रबंधन
पत्ती धब्बा रोग मूंग व उड़द का यह रोग कभी-कभी भारी क्षति महामारी के रूप में देखा जाता है। इस रोग से पौधों की वृद्धि विकास रूक जाती है। जिसके कारण से उपज पर भारी नुकसान होता है। रोगजनक पौधों