Uncategorized

मूंग की खेती महाराष्ट्र में भी

म.प्र. में ग्रीष्मकालीन मूंग लगाई जाती है। बेहतर दाम मिलने के कारण यह प्रदेश में तीसरी फसल के रूप में उगाई जाने लगी है। गत वर्ष मूंग के बेहतर दाम मिलने के कारण यह फसल अब सीमावर्ती महाराष्ट्र में भी प्रवेश कर गई है। गत वर्ष मूंग का समर्थन मूल्य 5575 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया था। इसी से प्रेरित होकर अमरावती जिले की धारनी तहसील के आदर्श ग्राम कलमखार के प्रगतिशील कृषक श्री मदन गंगराड़े के खेत में मूंग फसल लहलहा रही है। यह संभव हुआ है सिंचाई साधन उपलब्ध होने के कारण। श्री गंगराड़े गन्ने की खेती भी करते हैं तथा प्रतिवर्ष लगभग 500 सौ टन गन्ने का उत्पादन कर बुरहानपुर स्थित नवलसिंह सहकारी शक्कर कारखाने में भेजते हैं।

मूंग एवं उड़द की फसल में खरपतवार नियंत्रण के उपाय क्या है

गर्मियों में मूंग की उन्नत खेती

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *