Uncategorized

मार्कफेड बनाएगा फर्टिलाइजर टेस्टिंग लैब

Share

भोपाल। एम.पी. स्टेट को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन एसएसपी और अन्य उर्वरकों की गुणवत्ता जाँचने के लिये प्रयोगशाला बनायेगा। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने प्रबंध संचालक मार्कफेड को प्रयोगशाला स्थापित करने का प्रस्ताव विभाग को देने के लिये कहा। श्री सारंग गत दिनों फेडरेशन मुख्यालय में कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। चेयरमेन मार्कफेड श्री रमाकांत भार्गव, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री अजीत केसरी, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएँ       श्री कविन्द्र कियावत और एम.डी. मार्कफेड     श्री ज्ञानेश्वर पाटिल मौजूद थे।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि एसएसपी और अन्य उर्वरक की गुणवत्ता की वैज्ञानिक वस्तुनिष्ठता के साथ जाँच प्रयोगशाला मार्कफेड बनाये। मार्कफेड को प्रयोगशाला स्थापित करने के लिये प्रमुख सचिव द्वारा राशि उपलब्ध करवाने की बात कही। एम.डी. श्री पाटिल को जल्दी प्रस्ताव देने के लिये कहा गया। इससे उर्वरक के सेम्पल बाहर की प्रयोगशाला में भेजने पर होने वाला विलंब नहीं होगा। श्री सारंग ने कहा कि मार्केटिंग सोसायटियों को सशक्त बनाया जाये। उन्होंने कहा कि गेहूँ उपार्जन की गतिविधि से आगे बढ़कर सोसायटियों को ओपन मार्केट प्लेयर के मुकाबले में खुद को खड़ा रहने के लिये मजबूत बनाये। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि खाद, कृषि यंत्र आदि के साथ अन्य कमोडिटी के क्षेत्र में भी सोसायटियाँ विपणन का काम करें। उन्होंने कहा कि घरेलू गैस उपभोक्ताओं में मौजूद संभावनाओं को ध्यान में रखकर इस क्षेत्र में सोसायटियों को आगे लाने की बात कही। मंत्री श्री सारंग ने कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान कहा कि गुड गवर्नेंस में बाधा बनने वाली पुराने नियम-परम्पराओं को बदलने की पहल करने में हिचकिचाहट नहीं होना चाहिये।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *