Uncategorized

उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण 15 सितम्बर तक करें किसान

भोपाल। प्रदेश के किसानों को रबी 2017-18 में खाद की कमी से बचाने तथा जरूरत के मुताबिक समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए म.प्र. शासन कृषि विभाग ने उर्वरक अग्रिम भण्डारण योजना के तहत लक्ष्य जारी कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक रबी के लिए यह भण्डारण योजना गत 1 अगस्त से प्रारंभ हो गई है तथा 15 सितम्बर तक लागू रहेगी। ज्ञातव्य है कि शासन द्वारा राज्य में वर्ष 2012-13 से रसायनिक उर्वरकों की अग्रिम भण्डारण योजना स्वीकृत की गई थी। इसमें मुख्यत: डीएपी, कॉम्पलेक्स, यूरिया एवं पोटेशिक उर्वरक का भण्डारण किया जाता है। रबी में विपणन संघ के लिए 7 लाख 30 हजार मीट्रिक टन एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के लिए 5 लाख 92 हजार मीट्रिक टन उर्वरक के अग्रिम भण्डारण का लक्ष्य तय किया गया है। इसके साथ ही किसानों के अग्रिम उठाव का लक्ष्य 4 लाख मीट्रिक टन से अधिक रखा गया है।

अग्रिम उठाव के उर्वरकवार लक्ष्य
(लाख मीट्रिक टन)
उर्वरक विपणन संघ के लिए समितियों संघ के लिए किसानों के लिए
डीएपी 3 2.25 2
काम्पलेक्स 0.7 0.6 0.5
यूरिया 3.5 3 1.5
पोटाश 0.1 0.07 0.05
कुल 7.3 5.92 4.05
Advertisements
Advertisement5
Advertisement