संयुक्त राष्ट्र संघ तथा आर्थिक सहयोग तथा विकास संगठन के अनुमान के अनुसार भारत की जनसंख्या वर्ष 2026 तक एक अरब पचास करोड़ तक पहुंच जायेगी। इसमें अगले 10 वर्षों में अभी की जनसंख्या एक अरब तीस करोड़ से बीस करोड़ मनुष्यों की वृद्धि हो जायेगी और यह विश्व का सबसे आबादी वाला देश बन जायेगा। विश्व की वर्तमान आबादी जो अभी 7 अरब 30 करोड़ है, अगले 10 वर्षों में बढ़कर 8 अरब 20 करोड़ हो जायेगी। इस जनसंख्या को खाद्यान्न उपलब्ध करना अगले 10 वर्षों में एक चुनौती होगी। इन संस्थाओं के अनुमान के अनुसार विश्व में गेहूं उत्पादन के लिए इसके क्षेत्र में अगले 10 वर्षों में मात्र 1.8 प्रतिशत क्षेत्र में वृद्धि होगी जबकि गेहूं के उत्पादन में इन वर्षों में 11 प्रतिशत वृद्धि होने की आशा है। गेहूं के उत्पादन में यह वृद्धि अधिक उत्पादन से होगी और मुख्य श्रेय एशिया व पेसेफिक देशों को जायेगा जिसमें भारत का प्रमुख स्थान रहेगा जिसके 15 टन तक पहुंच जाने की संभावना है जबकि पाकिस्तान में उपज 6 टन तथा चीन में 5.5 टन तक ही पहुंच पायेगी। इसी प्रकार विश्व में धान की औसत उपज के 66 टन प्रति हेक्टेयर तक पहुंच जाने की सम्भावना है। इसका अर्थ हुआ कि विश्व में वर्तमान चावल की उपलब्धता से 93 प्रतिशत अधिक चावल अगले 10 वर्षों में उपलब्ध रहेगा। जबकि धान के बुवाई क्षेत्र में मात्र एक प्रतिशत की ही वृद्धि होगी व उत्पादन में 12 प्रतिशत वृद्धि की आशा है। धान के उत्पादन में जिन देशों का योगदान रहेगा उनमें भारत, इन्डोनेशिया, म्यांमार, थाईलैंड व वियतनाम जैसे छोटे देश प्रमुख हैं, इन देशों में धान की उपज में 15 प्रतिशत वृद्धि की आशा है। भारत के लिए सबसे अच्छे आंकड़े दूध उत्पादन के लिए दर्शाये गये हैं। भारत में अगले 10 वर्षों में दूध उत्पादन में 49 प्रतिशत वृद्धि की आशा है। दूध का उत्पादन वर्तमान उत्पादन का तिगुना हो जायेगा। वर्ष 2026 तक भारत विश्व का सबसे अधिक दूध उत्पादन वाला देश बन जायेगा और विश्व के कुल दूध उत्पादन का एक तिहाई दूध उत्पादित करेगा। देश दलहन व तिलहन उत्पादन में अभी भी काफी पीछे है और इसके आने वाले वर्षों में सकारात्मक वृद्धि की आशा नहीं है। इन फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए हमें नये सिरे से प्रयास करने होंगे, नहीं तो देश को तिलहन व दलहन की आपूर्ति के लिए आयात का ही सहारा लेना होगा।
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
गेंहू रिकॉर्ड बनाने की राह पर
नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव तहसील के ग्राम सूरवारी के प्रगतिशील कृषक श्री आशीष खरे के खेत में गेहूं की किस्म पूजा तेजस लहलहाती हुई। देश में रबी का रकबा 536 लाख हेक्टेयर पार (विशेष प्रतिनिधि) नई दिल्ली/भोपाल। देश एवं प्रदेश
दलहन व तिलहन में आत्मनिर्भरता के लिए नई नीति आएंगी- श्री तोमर
केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया नई कृषि प्रौद्योगिकियों एवं किस्मों का विमोचन 31 मई 2021, नई दिल्ली । दलहन व तिलहन में आत्मनिर्भरता के लिए नई नीति आएंगी- श्री तोमर – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह
दलहन निदेशालय का स्वच्छता पखवाड़ा
रायसेन। कृषकों व ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए दलहन विकास निदेशालय भारत सरकार भोपाल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कर्यक्रम का आयोजन गत दिनों ग्राम पंचायत वनखेड़ी विकासखंड सांची जिला रायसेन में किया गया।डॉ. ए.के. तिवारी निदेशक दलहन
देश में रबी बुवाई गेहूं आगे, दलहन पीछे
(निमिष गंगराड़े) नई दिल्ली। कृषक जगत ने 25 नवंबर के अंक मे प्रकाशित किया था कि गेहूं की बुवाई में तेजी आई है। इस सप्ताह भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े भी इस तथ्य की पुष्टि करते हैं।
भारत में खरीफ दलहन परिदृश्य
डॉ. ए. के. तिवारी, निदेशक , डॉ. ए. के. शिवहरे, संयुक्त निदेशकदलहन विकास निदेशालय, (कृषि मंत्रालय, भारत सरकार) भोपाल 27 मई 2021, भोपाल । भारत में खरीफ दलहन परिदृश्य – दलहन परिदृश्य: 2020-21 कुल दलहनों का क्षेत्र लगभग 274 लाख
दाल उद्योग ने मंडी शुल्क पचास पैसे करने का अनुरोध किया
06 अक्टूबर 2020, इंदौर। दाल उद्योग ने मंडी शुल्क पचास पैसे करने का अनुरोध किया – ऑल इण्डिया दाल मिल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से प्रदेश में मंडी शुल्क पचास पैसे प्रति सैकड़ा करने का अनुरोध किया है,