Uncategorized

एग्रीकल्चर एम्पलाइज एसोसिएशन ने – दोस्ती की मिसाल कायम की

Share

मंदसौर। कोरोमण्डल एसोसिएशन फर्टिलाइजर कंपनी के सेल्स ऑफीसर श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ग्राम निम्वोद, जिला- मंदसौर का गत दिवस पिपलिया मंडी के पास कम्पनी का कार्य करते हुए दुर्घटना में निधन हो गया था। कुछ वर्ष पूर्व श्री यशपाल के पिताजी का भी देहांत हो गया था। परिवार के मुखिया श्री यशपाल सिसोदिया अकेले थे, जिनके ऊपर एक बालिका एवं एक बालक की जिम्मेदारी थी। ऐसी विषम स्थिति में, एग्रीकल्चर एम्प्लाइज एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष श्री मुकेश बैरागी ने सभी सदस्यों के सहयोग से स्व. श्री सिसोदिया की बेटी को 51000 रु. की राशि भेंट कर परिवार से फिक्स डिपाजिट करने का निवेदन किया। जिसमें उसकी शादी में मदद मिल सके। एसोसिएशन के सदस्य श्री दिलीप पाटीदार, श्री संदीप शर्मा, श्री मारू सिंह सिसोदिया, श्री ब्रजेश पवार, श्री वासुदेव जगावत, श्री अनिल कुमावत, श्री कोमल गुर्जर, श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री राघवेन्द्र द्विवेदी, श्री राहुल चौहान, श्री अवधेश यादव, श्री देवेन्द्र कुमार, श्री बब्लू झारोल, श्री विक्रम सिंह, श्री मुकेश पाटीदार, श्री दीपक कुमार, श्री दुर्गा सिंह डोडिया, श्री भरत बैरागी, श्री आशीष जैन, श्री गोविन्द प्रजापति, श्री आशीष तिवारी, श्री रामबाबू नागर, श्री नेपाल सिंह अंजाना, श्री विक्रम राठौर, श्री धीरज पाटीदार, श्री कृष्णकांत, श्री श्याम पाटीदार, श्री सुरेन्द्र पुनीया, श्री सुरेश पाटीदार, श्री लखन बैरागी, श्री अनिल शिंदे, श्री मुरलीधर, श्री योगेश कुमार, श्री सुनील वर्मा, श्री ध्रुव तोमर, श्री हरीश आंजना, श्री अनिल कुमार, श्री सरवेश सिंह, श्री प्रताप सिंह, श्री सतीश अजमेरा, श्री अर्पण भट्ट, श्री मनीष जैन, श्री मनीष परमार, श्री योगेश योगी, श्री सोनू बैरागी, श्री जादव जी, श्री रवि पालीवाल, श्री अजीत सिंह तोमर का राशि एकत्र में सहयोग रहा। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मुकेश बैरागी मंदसौर ने इस कार्य के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *