Uncategorized

सामगी के श्री पटेल ने बनाया देशी स्प्रेयर

इंदौर। खेती के काम को आसान बनाने के लिए किसान हमेशा कुछ न कुछ जुगत में लगे रहते हैं। देवास जिले की बागली तहसील के ग्राम सामगी के किसान श्री हुकुमचंद्र पटेल ने अपने खेतों में छिड़काव करने के लिए देशी स्प्रेयर का निर्माण किया है। श्री हुकुचंद्र पटेल ने स्प्रेयर के संबंध में कृषक जगत प्रतिनिधि राकेश जाट को बताया कि इसके लिए बैलगाड़ी पर 100 लीटर पानी की टंकी स्थापित की है। बैलगाड़ी के पीछे की ओर एक पाइप लगाया और उसमें नोजल फिट की। इस पाइप का संयोजन टंकी से किया गया है। साथ ही बैलगाड़ी के दोनों पहियों के बीच एक छोटा-सा पम्प लगाया। इस पम्प से स्प्रेयर में प्रेशर पैदा किया जाता है। एक समान प्रेशर बनने से फसल पर दवा का एक समान रूप से छिड़काव किया जा सकता है। बैलगाड़ी पर स्थापित इस स्प्रेयर के माध्यम से एक व्यक्ति एक दिन में लगभग 5 बीघा रकबे में आसानी से छिड़काव कर सकता है। इस स्प्रेयर से दवा का नुकसान नहीं होता, इस प्रकार कम खर्च में फसलों को पूरी तरह सुरक्षा प्रदान की जा सकती है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement