Uncategorized

म.प्र. में मिर्च योजना एवं अनुदान

भोपाल। मसाला फसलों की प्रमुख फसल मिर्च भोजन में जायका बढ़ाती है। मध्यप्रदेश में लाल-हरी मिर्च का रकबा 1 लाख 55 हजार हेक्टेयर से अधिक है। तथा हरी मिर्च का उत्पादन 9.59 लाख टन एवं उत्पादकता 6.18 टन है। इसी प्रकार सूखी लाल मिर्च का उत्पादन 4.47 लाख टन एवं उत्पादकता 2.88 टन है।
उद्यानिकी विभाग द्वारा मसाला क्षेत्र विस्तार योजना के तहत किसानों को आदान सामग्री का 50 प्रतिशत अधिकतम 12500 रु. प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाता है। इसके साथ ही कंद वाली मसाला फसलें जैसे-हल्दी, अदरक, लहसुन के लिए विभाग द्वारा आदान सामग्री का 50 प्रतिशत तथा अधिकतम 25 हजार रु. प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाता है। मसाला क्षेत्र विस्तार योजना में एक किसान को 0.25 हेक्टेयर से 2 हेक्टेयर तक लाभ दिया जाता है। केंद्र प्रवर्तित योजना राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत भी प्रदेश के 40 जिलों में मसाला फसलों के अंतर्गत मिर्च, धनिया एवं लहसुन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस मिशन में केंद्र का अंश 85 प्रतिशत तथा राज्य का अंश 15 प्रतिशत है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement