Uncategorized

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाओं के तहत किसानों को प्रेरित करें : श्री सिंह

बुरहानपुर। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी 2016 के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से गत दिनों कलेक्टोरेट सभागृह में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने राजस्व एवं कृषि, उद्यानिकी एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में 14 अधिसूचित पटवारी हल्कों में गेहूं और एक पटवारी हल्के में चना फसल के लिये पटवारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की टीम गठित की जायें।
उन्होंने कहा कि पटवारी हल्कों में अऋणी कृषकों के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिये प्रेरित किया जायें। उन्होंने निर्देशित किया कि अऋणी कृषकों को फसलों का बुआई प्रमाण पत्र देकर उनके प्रस्ताव तैयार कर बैंक शाखाओं में प्रस्तुत करवाना सुनिश्चित करें। ताकि कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभान्वित किया जा सकें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, एसडीएम श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, उपसंचालक श्री राजेश चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement