Uncategorized

गेहूं बीज पर 1000 एवं चने पर 1600 रुपये क्विं. मिलेगा अनुदान

Share

म.प्र. शासन ने रबी 2016 -17 के लिए बीजों की दर निर्धारित कर दी हैं। किसानों को बीजों की सकल विक्रय दर के साथ विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान भी दिया जाएगा। यह निर्णय कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित प्रमाणित रबी बीज विक्रय दर निर्धारण समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 2016-17 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं नेशनल मिशन ऑन आईलसीड एवं आईलपाम योजना से वितरण अनुदान देय होगा जो अलग-अलग फसल किस्मों पर अलग-अलग होगा। राज्य शासन ने निर्देश दिए कि सहकारी संस्थाएं किसानों को जो नगद बीज प्रदाय करेंगी उसका इन्द्राज किसानों की बही खाता या ऋण पुस्तिका में करना अनिवार्य होगा। संस्थाएं उपलब्ध प्रमाणित बीज का 30 फीसदी नगद में विक्रय कर सकेंगी। किसानों को निगम एवं संस्थाओं द्वारा वितरण किए जाने वाले बीज पर अनुदान का भुगतान सम्बन्धित जिलों से उपसंचालक द्वारा बैंक खाते में किया जाएगा। किसानों को गेहूं की ऊंची किस्म 10 वर्ष तक अवधि की 3870 रु. प्रति क्विंटल मिलेगी इसमें 1000 रु. अनुदान शामिल होगा। इसी प्रकार गेहूं की ऊंची किस्म 10 वर्ष से अधिक अवधि की 3820 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगी इसमें 1000 रुपये अनुदान दिया जाएगा। गेहूं की बौनी किस्में 10 वर्ष तक की 3250 रु. क्विंटल, 10 वर्ष से अधिक की 3200 रु. क्विं. मिलेगी। इसमें 1000 रुपये प्रति क्विंटल अनुदान मिलेगा। चने की 15 वर्ष तक की किस्मों पर 1600 रु. प्रति क्ंिव. अनुदान दिया जाएगा, जबकि इसकी कीमत 8400 रु. क्विं. होगी। इसी प्रकार 15 वर्ष से अधिक की किस्में 8400 रु. क्विंटल एवं काबुली चना 8900 रु. प्रति क्विं. मिलेगा। इन किस्मों पर 1600 रु. क्विं. अनुदान देय होगा। इस तरह रबी की अन्य फसलों की दरें तय की गई हैं जिसमें अलग-अलग अनुदान दिया जाएगा। अर्किल मटर एवं जौ की समस्त किस्मों पर वितरण अनुदान देय नहीं होगा।

रबी फसलों की बीज विक्रय दरें एवं अनुदान (इकाई रु. प्रति क्विंटल)

फसल 

संस्था की सकल विक्रय दर 

वितरण अनुदान दर

कृषकों के  लिये  प्रभावी दरें

गेहूं ऊंची किस्में (10 वर्ष तक) 3870/- 1000/- 2870/-
गेहूं ऊंची किस्में (10 वर्ष से अधिक) 3820/- 1000/- 2820/-
गेहूं बौनी किस्में (10 वर्ष तक) 3250/- 1000/- 2250
गेहूं बौनी किस्में (10 वर्ष से अधिक) 3200/- 1000/- 2200/-
चना (15 वर्ष तक) 8400/- 1600/- 6800/-
चना (15 वर्ष से अधिक) 8400/- 1600/- 6800/-
चना काबुली (15 वर्ष तक) 8900/- 1600/- 7300/-
चना काबुली (15 वर्ष से अधिक) 8900/- 1600/- 7300/-
मटर (अर्किल को छोड़कर) 15 वर्ष तक 5000/- 1600/- 3400/-
मटर (अर्किल को छोड़कर) 15 वर्ष से अधिक 5000/- 1600/- 3400/-
मटर अर्किल 5300/- निरंक 5300/-
मसूर (15 वर्ष तक) 7700/- 1600/- 6100/-
मसूर (15 वर्ष से अधिक) 7600/- 1600/- 6000/-
तोरिया (समस्त किस्में) 4800/- 1200/- 3600/-
सरसों (10 वर्ष तक) 6600/- 1300/- 5300/-
सरसों (10 वर्ष से अधिक) 6500/- 1200/- 5300/-
अलसी (10 वर्ष तक) 7200/- 1300/- 5900/-
अलसी (10 वर्ष से अधिक) 7100/- 1200/- 5900/-
जौ (बार्ले) समस्त किस्में 3000/- निरंक 3000/-
मूंग (ग्रीष्मकालीन)15 वर्ष तक 8800/- 1800/- 7000/-
मूंग (ग्रीष्मकालीन)15 वर्ष से अधिक 8800/- 1800/- 7000/-
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *