Uncategorized

पॉली हाउस निर्माण योजना का ऑन लाईन लाभ लें

उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित संरक्षित खेती योजना में पॉली हाउस निर्माण योजना का लाभ अब ऑन लाईन पंजीयन कराने वाले किसानों को प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर दिया जायेगा। इस योजना के माध्यम से किसान जहां कम भूमि में अधिक उत्पादन ले सकेंगे, वहीं ऑफ सीजन में भी गुणवत्तापूर्ण फसल का उत्पादन ले सकेंगे। साथ ही कीट व्याधियों से नियंत्रण कर सकेंगे।
संरक्षित खेती योजना में पॉली हाउस निर्माण योजना का लाभ लेने के लिये किसानों को ऑन लाईन पंजीयन कराने के समय पासपोर्ट साईज फोटो, कुल धारित भूमि के खसरे की छायाप्रति, आधार से लिंक बैंक पासबुक, आधार कार्ड की छायाप्रति, अनुसूचित जाति और जनजाति के कृषकों के मामले में जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ेगी। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये कृषक विकासखंड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement