Uncategorized

चित्रकूट में ग्रामोदय मेला 24 फरवरी से

भोपाल। सतना जिले के चित्रकूट में 24 से 27 फरवरी तक ग्रामोदय मेले का आयोजन किया जायेगा। मेला दीनदयाल शोध संस्थान और उद्यमिता केन्द्र द्वारा लगाया जायेगा। चार दिवसीय मेले में केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों एवं उपक्रमों के प्रदर्शन स्टाल,  एवं राज्य शासन के विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित स्टाल लगाये जायेंगे। वाणिज्य और उद्योग तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सतना जिले के चित्रकूट में ग्रामोदय मेले की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर सांसद श्री गणेश सिंह दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन सहित सतना जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मेले का शुभारंभ केन्द्रीय कृषि मंत्री, बिहार के राज्यपाल की उपस्थिति में होगा। मेले के समापन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी शामिल होंगे।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement