Uncategorized

शून्य बजट कृषि पर प्रशिक्षण 11 फरवरी से भोपाल में

भोपाल। म.प्र. कृषि विभाग द्वारा शून्य बजट कृषि विषय पर 11 से 13 फरवरी 2017 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समन्वय भवन भोपाल में किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में पद्मश्री श्री सुभाष पालेकर कृषकों एवं अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे। इसके लिए प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड से जैविक खेती में रुचि रखने वाले चार-चार कृषक एवं एक-एक अधिकारी का चयन कर कार्यक्रम में भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं। यह जिम्मेदारी जिले के उपसंचालकों को सौंपी गई है।
कृषि संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कार्यक्रम में बिना बजट के जैविक खेती कर उत्पादन बढ़ाने की उन्नत तकनीक किसानों को सिखाई जाएगी।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement