Uncategorized

रिलायंस फाउंडेशन का स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

सीहोर। देश की प्रतिष्ठित संस्था रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा विगत दिनों सीहोर के ग्राम बिजलोन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन का मूल उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करना एवं उनका टीकाकरण करना था। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। साथ ही उन्होंने सर्दियों में अपने शरीर को स्वस्थ और तंदुरूस्त रखने के लिए टिप्स दिये।
कार्यक्रम में उपस्थित ए.एन.एम. स्वास्थ्य कार्यकर्ता  श्रीमती रेखा यादव ने महिलाओं को बताया कि नवजात बच्चों को छह माह तक केवल माँ का दूध ही देना चाहिए। और कुछ नहीं देना चाहिए। जिससे बच्चे का शारीरिक विकास अच्छा होता है और बच्चा स्वस्थ रहता है। साथ ही महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिये जरूरी है कि घर में साफ-स्वच्छ रखें एवं स्वयं भी साफ-स्वच्छ रहें, खाने वाले खाद्य पदार्थ व पानी को ढक कर रखें, और गर्भवती महिलायें पानी उबाल कर व छान कर पीयें। जिससे अनेक सम्भावित बीमारियों से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने अपनी-अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर खुल कर उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता से चर्चा की और समाधान पाया।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement