Uncategorized

कृषकों को जैविक खेती प्रशिक्षण

नैगवां (कटनी) (रामसुख दुबे) । जैविक खेती को प्रोत्साहन देने के लिये कटनी विकासखंड के ग्राम, जुहला, मतवार पड़रिया, घटखिरवा, पिलौंजी, विपरहटा एवं वि.खंड-ढीमरखेड़ा के ग्राम-मुरवारी, टिकरिया, अंतर्वेद आदि के कृषकों के दलों को जैविक कृषि पाठशाला भवन ग्राम-नैगवां में क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रामसुख दुबे ने जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया। जैविक खेती के घटक जैविक खाद कीटनाशकों आदि का उपयोग कर एवं बनाने का तरीका बतलाया। कृषकों को श्री विधि से धान की नर्सरी एवं 11-12 दिन के पौधों को 9-9 इंच की दूरी पर पौधे से पौधे एवं लाइन से लाइन लगाने तथा पौधों को नर्सरी से उखाड़कर आधे घंटे के अंदर रोपाई की सलाह दी।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement