Uncategorized

फसल बीमा एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर कृषक संगोष्ठी

Share

पन्ना। कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना द्वारा गत दिवस विकासखण्ड शाहनगर की ग्राम रूपझिर में प्रधानमंत्री फसल बीमा एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर एक कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषक संगोष्ठी का आयोजन अध्यक्ष कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत पन्ना श्री प्रहलाद सिंह लोधी, श्री केदारनाथ दुबे महामंत्री महाकौशल किसान संघ एवं श्री जुगल किशोर द्विवेदी अध्यक्ष किसान संघ पन्ना की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में डॉ. बी.एस. किरार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं डॉ. आर.के. जायसवाल वैज्ञानिक, एन.के. पन्द्रे कार्यक्रम सहायक, ग्रा.कृ.वि.अ. एन. आर. रैकवार, एल. आर. अहिरवार तथा कृषक विमलेश लोधी, श्रीमती शाबरा बेगम, जवाहरलाल कुशवाहा, इमरान खान, रमेश लोधी, छोटू खान एवं कृषक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में श्री प्रहलाद सिंह लोधी ने कृषकों को उन्नत कृषि तकनीक एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ लेने की सलाह दी। कार्यक्रम में डॉ. किरार ने गेहूं की उन्नत किस्मों, नींदानाशक दवाओं, सिंचाई अवस्था एवं सन्तुलित उर्वरकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कृषकों को बताया कि रबी फसलों की बीमा हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2017 है अत: इसके पूर्व कृषक फसलों और सब्जियों का बीमा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी से मिलकर कराये। फसलों की बुवाई सीडकम फर्टीड्रिल द्वारा पंक्ति में करने की भी सलाह दी।
डॉ. जायसवाल द्वारा मृदा परीक्षण हेतु मिट्टी के नमूना लेने की तकनीक से अवगत कराया गया। साथ ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड की फसलोत्पादन में उपयोगिता से भी अवगत कराया गया। श्री द्विवेदी द्वारा कृषकों को उन्नत तकनीक से खेती करने की सलाह दी।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *