Reliance Foundation (रिलायंस फाउंडेशन)

रिलायंस फाउण्डेशन की किसानों को सलाह

Share
  • अरहर में फली छेदक कीटों की रोकथाम के लिए ट्राइजोफॉस 40 ईसी 800 एमएल प्रति हेक्टेयर की दर से दवा का छिड़काव करें तथा आगामी दिनों में वर्षा नहीं होने की संभावना व्यक्त की गई है। अरहर की फसल में आवश्यकतानुसार सिंचाई करें।
  • गेंहू की उन्नत किस्में- पूर्ण सिंचित किस्में- जे.डब्ल्यू.-1203, जे.डब्ल्यू.-1215, एच.आई.-1544 आदि, 1 से 2 सिंचाई वाली किस्में- जे. डब्ल्यू.-3288, जे.डब्ल्यू.-3211, जे.डब्ल्यू.-3020, एच.आई.-1531 आदि हैं। असिंचित किस्में- जे. डब्ल्यू.-3288, जे.डब्ल्यू.-3173 आदि हैं।
  • चने की बीज दर- छोटे एवं मध्यम आकार के दाने वाली किस्मों के लिए 60-80 किलोग्राम तथा बड़े दाने वाली किस्मों के लिए 80-100 किलोग्राम प्रति हेक्टर बीज की आवश्यकता होती है। बुआई 30-35 सेमी दूर कतारों में करें।
  • अलसी की फसल की बुआई असिंचित अवस्था में अच्छा विकल्प है, बाजार की मांग के अनुसार इसकी उन्नतशील किस्में जेएलएस-27, 66, 69, 23 का चुनाव करें।

उद्यानिकी 

  • बादलयुक्त मौसम लगातार रहने पर भिंडी एवं मिर्च फसल में सफेद मक्खी एवं रसचूसक कीटों के नियंत्रण हेतु डाइमिथिएट 30 ईसी 700 मिली अथवा इथोफेनप्रॉक्स 10 ईसी एक लीटर दवा प्रति हेक्टेयर की दर से 500 लिटर पानी के साथ मिला कर छिड़काव करें।

पशुपालन 

  • पौल्ट्री फार्म एवं पशुशाला में किल्ली एवं चिमड़ी के नियंत्रण हेतु मैलाथियान दवा 3 मि.ली. प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।

    रिलायंस फ़ाउंडेशन के यूट्यूब चैनल पर कृषि एवं अन्य संबंधित वीडियो को देखने के लिए नीचे दिये गए लिंक को यूट्यूब में टाइप कर, चेनल को Subscribe करें, वीडियो को लाईक करें और शेयर करें।

सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाकर प्रति बूंद अधिक फसल उत्पादन। Micro Irrigation System, http://bit.ly/wmxGFTv
अधिक जानकारी के लिए सुबह 9:30 से शाम 7:30 के मध्य टोल फ्री नं 18004198800 पर संपर्क करें।

कृषि, पशुपालन, मौसम, स्वास्थ, शिक्षा आदि की जानकारी के लिए जियो चैट डाउनलोड करें-डाउनलोड करने की प्रक्रिया:-

  • गूगल प्ले स्टोर से जियो चैट एप का चयन करें और इंस्टॉल बटन दबाएं। 
  • जियो चैट को इंस्टॉल करने के बाद, ओपन बटन दबाएं।
  • उसके बाद चैनल बटन पर क्लिक करें और चैनल Information Services MP का चयन करें। 
  • या आप नीचे के QR Code को स्कैन कर, सीधे Information Services MP चैनल का चयन कर सकते हैं। 
QR Code reliance foundation
टोल फ्री नं.18004198800 पर 
संपर्क करें सुबह 9.30 से शाम 7.30 बजे तक
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *