राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

30 अगस्त 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी – मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिला। मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के चंबल, रीवा, सागर और शहडोल संभागों के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर और उज्जैन संभागों के अधिकांश जिलों में भारी वर्षा दर्ज की गई। शेष संभागों के जिलों में मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहा।

तापमान में दिखा बड़ा बदलाव

तापमान की बात करें तो, अधिकतम तापमान चंबल संभाग के जिलों में 4°C तक काफी गिरा, जबकि उज्जैन संभाग के जिलों में 3.1°C तक काफी बढ़ा। शेष सभी संभागों के जिलों के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। चंबल संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.4°C तक कम रहा, जबकि नर्मदापुरम, उज्जैन और सागर संभागों के जिलों में सामान्य से 1.6°C से 2.3°C तक अधिक रहा।

Advertisement
Advertisement

अन्य सभी संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य रहा। न्यूनतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं देखा गया। इंदौर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.7°C तक कम रहा, सागर संभाग में सामान्य से 1.6°C अधिक रहा, और शहडोल संभाग में सामान्य से 5.0°C तक काफी अधिक रहा। शेष सभी संभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य रहा। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.4°C ग्वालियर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.0°C खंडवा में दर्ज हुआ।  

वर्षा के प्रमुख आंकड़े (मिमी में):

पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा के निम्नलिखित आंकड़े दर्ज किए गए: नेपानगर में 124.0 मिमी, हातोद में 92.5 मिमी, धार में 78.0 मिमी, गंधवानी में 65.0 मिमी, बरघाट में 64.3 मिमी, किरनापुर में 64.2 मिमी, तिरला में 64.0 मिमी, परसवाड़ा में 57.2 मिमी, खकनार में 56.0 मिमी, पंधाना में 55.0 मिमी, जीरापुर में 53.0 मिमी, गाडरवारा में 49.0 मिमी, तेंदूखेड़ा-नरसिंहपुर में 48.0 मिमी, गैरतगंज में 45.2 मिमी, रायसेन में 44.8 मिमी, देवरी-रायसेन में 40.0 मिमी, बड़ौदा में 40.0 मिमी, नलखेड़ा में 39.0 मिमी, रावटी में 37.0 मिमी, अंजड़ में 36.8 मिमी, अरेरा हिल्स में 35.2 मिमी, मोहगांव में 35.2 मिमी, पानसेमल में 32.2 मिमी, मनावर में 32.0 मिमी, उमरवन में 31.0 मिमी, मकसूदनगढ़ में 31.0 मिमी, मऊ में 30.4 मिमी, बड़ौद में 30.0 मिमी, नागदा में 30.0 मिमी, छिंदवाड़ा में 29.8 मिमी, उमरेठ में 29.4 मिमी, धरमपुरी में 29.0 मिमी, राघौगढ़ में 29.0 मिमी, राजपुर में 28.0 मिमी, मेघनगर में 28.0 मिमी, महेश्वर में 28.0 मिमी, गौहरगंज में 27.8 मिमी, मलाजखंड में 26.2 मिमी, नटेरन में 26.0 मिमी, लटेरी में 25.2 मिमी, विदिशा में 25.0 मिमी, नारायणगंज में 24.3 मिमी, पीथमपुर में 24.0 मिमी, कुंभराज में 24.0 मिमी, पचमढ़ी में 23.0 मिमी, नबीबाग में 22.9 मिमी, लालबर्रा में 22.0 मिमी, बाजना में 22.0 मिमी, बुरहानपुर में 21.6 मिमी, चांद में 21.4 मिमी, राणापुर में 21.1 मिमी, ठीकरी में 21.0 मिमी, बिरसा में 20.6 मिमी, जुझारदेव में 20.6 मिमी, बड़वानी में 20.0 मिमी, शमशाबाद में 20.0 मिमी, सीतामऊ में 19.4 मिमी, बदनावर में 19.3 मिमी, राजगढ़ में 19.2 मिमी, आगर में 19.0 मिमी, चाचौड़ा में 19.0 मिमी, नसरुल्लागंज में 19.0 मिमी, नालछा में 18.4 मिमी, शाहपुरा-जबलपुर में 18.1 मिमी, चिचोली में 18.0 मिमी, उदयपुरा में 18.0 मिमी, बनखेड़ी में 17.6 मिमी, निवाली में 17.2 मिमी, आमला में 17.0 मिमी, निसारपुर में 17.0 मिमी, गोटेगांव में 17.0 मिमी, जावरा में 17.0 मिमी, सैलाना में 17.0 मिमी, नौरोजाबाद में 17.0 मिमी, मोहखेड़ में 16.4 मिमी, थांदला में 16.4 मिमी, सेंधवा में 16.1 मिमी, रामा में 16.1 मिमी, कसरावद में 16.0 मिमी, कयामपुर में 16.0 मिमी, जयतपुर में 16.0 मिमी, मंडला में 15.7 मिमी, झाबुआ में 15.4 मिमी, बैहर में 15.3 मिमी, जबोट में 15.2 मिमी, सिहोरा में 15.1 मिमी, शाहपुर में 15.0 मिमी, बिछिया में 14.8 मिमी, धनौरा में 14.5 मिमी, चौराई में 14.2 मिमी, बागली में 14.0 मिमी, आलोट में 14.0 मिमी, चौरड़ी में 14.0 मिमी, बड़नगर में 14.0 मिमी, इंदौर में 13.8 मिमी, खंडवा में 13.0 मिमी, लांजी में 12.4 मिमी, मुलताई में 12.0 मिमी, घोड़ाडोंगरी में 12.0 मिमी, कोलार में 12.0 मिमी, खालवा में 12.0 मिमी, बाड़ी में 12.0 मिमी, पिपलोदा में 12.0 मिमी, बाग में 11.0 मिमी, भोपाल में 10.6 मिमी, परासिया में 10.4 मिमी, पेटलावद में 10.2 मिमी, भावगढ़ में 10.2 मिमी, उदयगढ़ में 10.0 मिमी, बालाघाट में 10.0 मिमी, झिरन्या में 10.0 मिमी, मिटयारी में 10.0 मिमी, धुंधड़का में 10.0 मिमी, देपालपुर में 9.5 मिमी, सुसनेर में 9.4 मिमी, बैतूल में 9.2 मिमी, काठीवाड़ा में 9.0 मिमी, और खभातपानी में 9.0 मिमी।  

Advertisement8
Advertisement

वर्तमान मौसमी परिस्थितियां

वर्तमान में, मानसून ट्रफ बीकानेर, कोटा, गुना, दमोह, पेंड्रा रोड, संबलपुर, पुरी से होकर पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। विदर्भ और निकटवर्ती क्षेत्रों पर मध्य समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई पर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है। इसके अलावा, एक ट्रफ दक्षिण छत्तीसगढ़ से उत्तरी केरल तक, विदर्भ और निकटवर्ती क्षेत्रों पर बने चक्रवाती परिसंचरण तथा आंतरिक कर्नाटक से होकर मध्य समुद्र तल से 5.8 और 7.6 किमी की ऊंचाई के मध्य विस्तृत है।  

Advertisement8
Advertisement

वर्षा का पूर्वानुमान और चेतावनी

आगामी समय में नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, छिंदवाड़ा, और पांढुर्णा जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा, झंझावात और वज्रपात की संभावना है।

इसके अलावा, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, और मैहर जिलों में कहीं-कहीं झंझावात और वज्रपात की संभावना है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement