राज्य कृषि समाचार (State News)

विन -चि- विन का प्रभावी परिणाम मिला

विन -चि- विन का प्रभावी परिणाम मिला

29 जुलाई 2020, इंदौर। विन -चि- विन का प्रभावी परिणाम मिलाप्रतिष्ठित कम्पनी नाथ बॉयो जींस (इंडिया) लि. के उत्पाद विन -चि-विन का केले की फसल में प्रयोग करने से प्रभावशाली परिणाम मिले हैं, यह कहना है बुरहानपुर जिले के ग्राम डोईफोडिय़ा के प्रगतिशील किसान श्री प्रमोद पिता जगन्नाथ चौधरी का। यह उत्पाद अन्य फसलों मिर्च, सोयाबीन और कपास में भी लाभकारी है।

श्री चौधरी ने बताया कि गत वर्ष 10 हजार केले के पौधों में नाथ बॉयोजींस के उत्पाद विन -चि-विन का प्रयोग 10 मिली/प्रति पंप की दर से किया था। जिसके प्रभावशाली परिणाम मिले। इससे केले की गुणवत्ता शानदार हुई। पौधों की ऊंचाई भी अच्छी होने लगी थी।

पत्ते भी बड़े -बड़े आने के साथ ही उनमें हरापन भी बहुत अच्छा रहा था। केले की फसल दूरी पर बढऩे लगी थी। श्री चौधरी इस वर्ष भी केले की फसल में विन -चि-विन का इस्तेमाल करेंगे। सम्पर्क – 9303676300

Advertisements