राज्य कृषि समाचार (State News)

जबलपुर में उपार्जन केंद्र पर गेहूं का अपग्रेडेशन शुल्क 20 रु निर्धारित  

04 अप्रैल 2024, जबलपुर: जबलपुर में उपार्जन केंद्र पर गेहूं का अपग्रेडेशन शुल्क 20 रु निर्धारित  – जबलपुर जिले के  उपार्जन केंद्रों पर किसानों द्वारा लाये गये नॉन एफएक्यू  गेहूं  के अपग्रेडेशन हेतु शुल्क का निर्धारण करने जिला आपूर्ति नियंत्रक एवं  संयुक्त कलेक्टर नदीमा शीरी की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गई बैठक में कृषक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं जिला उपार्जन समिति के सदस्यों से विस्तृत चर्चा के बाद लेबर चार्ज के रूप में 20 रुपये प्रति क्विंटल का शुल्क तय किया गया  ।

कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर आयोजित की गई इस बैठक में कृषक संगठनों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि उपार्जन केन्द्र पर पंखा, छन्ना आदि की व्यवस्था रहेगी। पंजीकृत कृषक द्वारा स्लॉट  बुकिंग  के उपरान्त उपार्जन केन्द्र पर लाया गया  गेहूं  अमानक पाए जाने पर पंजी में दर्ज किया जाएगा एवं किसान को अपग्रेडेशन कराने की सलाह दी जाएगी। किसान द्वारा स्वयं भी अपग्रेडेशन कराया जा सकता है, जो कि निःशुल्क रहेगा। किसान द्वारा स्वयं अपग्रेड कराने पर कोई राशि देय नहीं होगी। किन्तु यदि किसान द्वारा स्वयं  गेहूं का अपग्रेडेशन नहीं कराया जाता है एवं किसान उपार्जन संस्था के माध्यम से अपग्रेड कराना चाहता है, तो अपग्रेडेशन में लगने वाला लेबर व्यय उपार्जन नीति अनुसार किसानों द्वारा देय होगा। जिसकी रसीद उपार्जन संस्था द्वारा किसान को प्रदान की जायेगी। किसानों के प्रति क्विंटल  गेहूं  साफ- सफाई में लगने वाला लेबर व्यय अथवा अपग्रेडेशन दर पूरे जिले में एक समान रहेगी।

Advertisement
Advertisement

बैठक में जिला उपार्जन समिति के सदस्यों एवं  कृषक संगठनों के प्रतिनिधियों की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किसान द्वारा समिति के माध्यम से  गेहूं के अपग्रेडेशन हेतु लेबर व्यय 20 रुपये प्रति क्विंटल राशि किसान द्वारा देय होगी । जिसकी रसीद अनिवार्य तौर पर उपार्जन संस्था द्वारा किसान को दी जावेगी। अपग्रेडेशन हेतु लेबर व्यय की दर उपार्जन संस्था द्वारा उपार्जन केन्द्र में सहज गोचर स्थान पर बैनर लगाकर प्रदर्शित की जावेगी। किसानों को उपार्जन केन्द्र पर किसी प्रकार की असुविधा होने पर जिला स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम दूरभाष क्रमांक 0761- 2990239 पर शिकायत दर्ज कराने हेतु अवगत कराने प्रेरित किया गया। उपायुक्त सहकारिता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जबलपुर को निर्देशित किया कि वे समस्त उपार्जन केन्द्रो में एक जैसे प्रारूप में एक दिवस में रसीद बुक प्रिंट करवाकर उपलब्ध  कराएं  तथा लेबर व्यय की दर का बैनर लगवाना सुनिश्चित करें।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement