राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान के सिरोही में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय खुलेगा

मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

21 मार्च 2023, जयपुर ।  राजस्थान के सिरोही में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय खुलेगा –  सिरोही के विद्यार्थियों को पशु चिकित्सा विज्ञान में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अब उन्हें अपने जिले में ही अध्ययन के अवसर मिलेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सिरोही में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति दी है। श्री गहलोत ने महाविद्यालय के संचालन तथा शैक्षणिक गतिविधियों के लिए 58 नवीन पदों के सृजन और 10.16 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। प्रस्ताव के अनुसार, स्वीकृत 58 नवीन पदों में डीन का 1 पद, प्रोफेसर के 5 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 4 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 19 पद, तकनीकी स्टाफ के 10 पदों सहित सहायक स्टाफ के 19 पद शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में सिरोही जिले में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की गई थी।

महत्वपूर्ण खबर: राजस्थान में किसानों को सोलर पंप पर 60 प्रतिशत तक का अनुदान

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement