राज्य कृषि समाचार (State News)

वाराणसी का सब्जी अनुसंधान संस्थान, करेगा ग्राफ्टेड पौधे प्रदान

05 जून 2025, इंदौर: वाराणसी का सब्जी अनुसंधान संस्थान, करेगा ग्राफ्टेड पौधे प्रदान –  भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी द्वारा पहली बार किसानों को ग्राफ्टेड पौधे प्रदान किए जा रहे हैं। जिसका मूल्य प्रति पौध @10 रूपये हैं। इसमें ग्राफ्टेड टमाटर, ग्राफ्टेड बैंगन, ग्राफ्टेड मिर्च (चिली) और ब्रिमैटो, पोमैटो जैसे उन्नत पौधे शामिल हैं। ये पौधे बेहतर उपज, रोग प्रतिरोधक क्षमता और टिकाऊ उत्पादन के लिए विकसित किए गए हैं।  

भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के  डॉ अनीश सिंह ने कृषक जगत को बताया कि फिलहाल ग्राफ्टेड बैंगन के पौधे उपलब्ध हैं। इच्छुक किसान , समय से पौधे प्राप्त करने के लिए 7800072200 पर  संपर्क कर बुकिंग करा सकते हैं। किसानों को उनकी मांग अनुसार बुकिंग के एक माह पश्चात पौधे  तैयार कर उपलब्ध कराए जा सकेंगे , जिसे उन्हें  भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में आकर प्राप्त करना होगा। संस्थान में अन्य साधनों से पौधे भेजने की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements