राज्य कृषि समाचार (State News)

गेंहू में पोटाश मिश्रित खाद के इस्तेमाल से बढ़ेगी पैदावार और रोग प्रतिरोधक क्षमता, ICAR ने  दी किसानों को  सलाह

11 नवंबर 2025, भोपाल: गेंहू में पोटाश मिश्रित खाद के इस्तेमाल से बढ़ेगी पैदावार और रोग प्रतिरोधक क्षमता, ICAR ने  दी किसानों को  सलाह – मध्यप्रदेश के गुना जिले के उपसंचालक किसान कल्‍याण तथा कृषि विभाग संजीव शर्मा ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की अनुशंसा अनुसार गेहूं की – फसल में पोटास उर्वरक तत्व अति आवश्यक है, जो कि डीएपी में नहीं है इसलिए गेहूं की फसल में डीएपी के स्थान पर एन. पी. के. 10-26-26, 16-16-16, 12-32-16, 14-35-14, 08-21-21, मिश्रित उर्वरक आवश्यक रूप से उपयोग करें। 

इससे गेहूं फसल में प्राथमिक पोष्क तत्वों की पूर्ति की जा सकती है मिश्रित उवर्रकों मे पोटास की उपलब्धता होने के कारण गेहूं फसल का दाना चमकीला, मोटा एवं एक समान बनने के कारण गेंहू फसल का उत्पादन बढ जाता है एवं गेहूं फसल में पोटाश का उपयोग करनें से रोग बीमारियों से लडनें की क्षमता बढ़ जाती है। कम पानी की स्थिती में भी पोटाश युक्त मिश्रित उर्वरकों के प्रयोग से गेहूं फसल की पैदावार अच्छी प्राप्त होती है।

Advertisement
Advertisement

उन्‍होंने सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की अनुशंसा अनुसार ही डीएपी के स्थान पर युक्त मिश्रित एन०पी० के० उर्वरकों का प्रयोग करें जिससे जिलें में गेहूं की फसल का उत्पादन प्रभावित ना हों।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement