राज्य कृषि समाचार (State News)

सभी गाँवों में क्षतिग्रस्त फसलों का शीघ्र सर्वे कराएं – केन्द्रीय मंत्री डा. वीरेन्द्र कुमार

29 फरवरी 2024, टीकमगढ़: सभी गाँवों में क्षतिग्रस्त फसलों का शीघ्र सर्वे कराएं – केन्द्रीय मंत्री डा. वीरेन्द्र कुमार – केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने टीकमगढ़ जिले में हुई ओला वृष्टि एवं तेज हवा के साथ बारिश से प्रभावित गांवों में क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वें कराने के लिए कलेक्टर टीकमगढ़ श्री अवधेश शर्मा से बात की। उन्होंने टीकमगढ़ जिले की विभिन्न तहसीलों में ओला वृष्टि एवं तेज हवा के साथ बारिश से प्रभावित गांव कछियागुड़ा, जरूवा, बारी, भदरई, लारौन, पलेराहार, पलेराखास, बैडरी, खरगूपुरा, दादपुरा, प्रतापनगर, दिनऊ, बरकछार, जिटकौरा, लिधौरा ताल, बगौरा, रामनगर, सिमराखुर्द, कुड़याला, बराना, गोवा, थर, संजयनगर, बूदौर इत्यादि गांव के किसानों द्वारा ओला वृष्टि और तेज हवा के साथ बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचने की जानकारी प्राप्त ली।

केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार ने इस विषय को तत्परता से संज्ञान में लेकर कलेक्टर श्री शर्मा को शीघ्र प्रभावित शत-प्रतिशत गांवों में क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कराने के निर्देश दिये  और कहा कि  सर्वे में कोई किसान शेष न रहे ताकि सभी प्रभावित किसानों को राहत मिल सके।  उन्होंने  किसानों से कहा कि ऐसे संकट के समय में किसान धैर्य रखें। सरकार हर संकट की  घड़ी  में किसानों के साथ है। ओला वृष्टि और तेज हवा के साथ हुई बारिश से प्रभावित शत प्रतिशत गांवों में सर्वे करवाकर सभी किसानों को राहत उपलब्ध कराई जायेगी।

Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement