मंडी रेट (Mandi Rate)राज्य कृषि समाचार (State News)

UP Wheat Mandi Rate: यूपी में 15 जनवरी को 2715 रुपये तक बिका गेहूं, देखिए कहा मिला किसानों को बेहतर भाव

15 जनवरी 2026, नई दिल्ली: UP Wheat Mandi Rate: यूपी में 15 जनवरी को 2715 रुपये तक बिका गेहूं, देखिए कहा मिला किसानों को बेहतर भाव – उत्तर प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में आज 15 जनवरी को गेहूं के भाव किसानों के लिए राहत भरे नजर आए। Agmarknet (एगमार्कनेट) पोर्टल से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, राज्य की विभिन्न मंडियों में गेहूं का भाव 2450 रुपये से लेकर 2715 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। सीमित आवक के बीच अच्छी गुणवत्ता वाले गेहूं को बेहतर कीमत मिल रही है, जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने में फायदा हो रहा है। देखिए राज्य की मुख्य मंडियों के ताजा गेहूं रेट।

इन मंडियों में मिले सबसे बेहतर भाव

आज गेहूं के सबसे ऊंचे भाव जौनपुर की मुंगरा बादशाहपुर मंडी में देखने को मिले, जहां अधिकतम भाव 2715 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचा। वहीं जालौन (उरई) की ऐट मंडी में गेहूं का भाव 2607 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। बलरामपुर की पचपेड़वा मंडी में भी गेहूं के दाम 2600 रुपये तक रहे, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा मिला।

आवक के हिसाब से बाजार का हाल

आवक की बात करें तो लखनऊ की बंथरा मंडी में सबसे ज्यादा 300.1 क्विंटल गेहूं की आवक दर्ज की गई। इसके अलावा जौनपुर की मुंगरा बादशाहपुर मंडी में 55 क्विंटल और हाथरस की सिकंदराराऊ मंडी में 20 क्विंटल गेहूं पहुंचा। अलीगढ़, बदायूं और जालौन जैसी मंडियों में आवक कम रहने के कारण वहां गेहूं के दाम स्थिर और मजबूत बने रहे।

उत्तरप्रदेश की मंडियों में गेहूं के ताजा भाव 

जिलामंडीन्यूनतम भाव (₹/क्विंटल)अधिकतम भाव (₹/क्विंटल)मॉडल भाव (₹/क्विंटल)आवक (क्विंटल)
अलीगढ़छर्रा APMC2510253025206
बदायूंवजीरगंज APMC2500250325003
बलरामपुरपंचपेड़वा APMC2450260025009.8
फतेहपुरजहानाबाद APMC25002510250518
हाथरससिकंदराराऊ APMC24802530250520
जालौन (उरई)ऐट APMC2607260726075.5
जौनपुरमुगराबादशाहपुर APMC25152715261555
लखनऊबंथरा APMC250025202510300.1
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement