राज्य कृषि समाचार (State News)

यूपी सरकार ने घटाई आलू बीज की कीमत, किसानों को मिलेगा फायदा

17 अक्टूबर 2024, लखनऊ: यूपी सरकार ने घटाई आलू बीज की कीमत, किसानों को मिलेगा फायदा – उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में आलू बीज की दरों में कमी की है। उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि किसानों के लिए आधारित प्रथम आलू बीज की नई दर 2995 रुपये प्रति कुंतल और आधारित द्वितीय बीज की दर 2595 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित की गई है। पहले ये दरें क्रमशः 3495 रुपये और 3095 रुपये थीं।

मंत्री ने बताया कि ओवरसाइज (आधारित प्रथम) आलू बीज अब 2270 रुपये प्रति कुंतल, जबकि ओवरसाइज (आधारित द्वितीय) 2210 रुपये प्रति कुंतल पर मिलेगा। किसानों को अपने जनपदीय उद्यान अधिकारी से नकद भुगतान पर यह बीज उपलब्ध होगा। सफेद और लाल दोनों प्रजातियों के बीज की दरें समान रखी गई हैं।

Advertisement
Advertisement

24 लाख मीट्रिक टन आलू बीज की आवश्यकता

प्रदेश में इस साल 6.96 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में आलू की बुवाई का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए लगभग 24-25 लाख मीट्रिक टन आलू बीज की जरूरत होगी। उद्यान विभाग किसानों को 40-45 हजार कुंतल प्रमाणित बीज उपलब्ध कराएगा, जिससे आलू उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी।

राजकीय प्रक्षेत्रों में उत्पादन और भंडारण

उद्यान निदेशक डॉ. विजय बहादुर द्विवेदी ने बताया कि मार्च 2023 में सीपीआरआई से प्राप्त 9214.94 कुंतल जनक (ब्रीडर) बीज का उपयोग 21 राजकीय प्रक्षेत्रों में 224.83 हेक्टेयर भूमि पर किया गया। इससे 45168.50 कुंतल आधारित एवं टीएल श्रेणी के बीजों का उत्पादन हुआ, जिन्हें लखनऊ और मेरठ के शीतगृहों में भंडारित किया गया है। इन बीजों का नकद मूल्य पर किसानों में वितरण जल्द ही शुरू होगा।

Advertisement8
Advertisement

प्रसंस्कृत बीज उत्पादन पर अनुदान

राज्य में कुफरी चिप्सोना-1, कुफरी फ्राईसोना और कुफरी सूर्या जैसी प्रसंस्कृत प्रजातियों के बीज उत्पादन के लिए किसानों को 25,000 रुपये प्रति हेक्टेयर का अनुदान मिलेगा, बशर्ते वे उत्तर प्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था से पंजीकरण कर बैगिंग और टैगिंग पूरी करें।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement