एचडीपीएस पद्धति से कपास फसल बोनी पर प्रशिक्षण आयोजित
22 नवंबर 2025, पांढुर्ना: एचडीपीएस पद्धति से कपास फसल बोनी पर प्रशिक्षण आयोजित – पांढुर्णा जिले के विकासखंड सौंसर के ग्राम बेरडी में एचडीपीएस पद्धति से कपास फसल बोनी के संबंध में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीओ कृषि सौंसर श्रीमती अर्चना डोंगरे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सौंसर श्री योगेश भलावी एवं सीसीआई के श्री अजय वर्मा ने संयुक्त रूप से किसानों को प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण में फसल वर्ष 2025-26 के लिए ‘कपास किसान मोबाइल ऐप’ के माध्यम से एमएसपी पर कपास विक्रय के लिये आवश्यक जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए मध्यम लंबाई वाली कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7710/- रुपये प्रति क्विंटल और लंबे रेशे वाली कपास का समर्थन मूल्य 8110/- रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। किसानों को अपने कपास फसल का समर्थन मूल्य प्राप्त करने के लिए कपास किसान ऐप के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है, अतः सभी कृषक इस तिथि से पूर्व अपने पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण करें।
प्रशिक्षण में एईओ श्री हेमेन्द्र मारे द्वारा किसानों को मोबाइल पर कपास किसान ऐप पर पंजीयन की संपूर्ण प्रक्रिया विस्तार से समझाई गई और सभी चरणों को किसानों के सामने प्रदर्शित किया गया। पंजीयन के लिए पांढुर्णा कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ एवं उप संचालक कृषि विभाग छिंदवाड़ा/पांढुर्णा ने सभी किसानों से अधिक से अधिक पंजीयन करने की अपील की। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य सुनिश्चित करने में मदद करने के साथ-साथ उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म और आधुनिक खेती की तकनीकों से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम साबित हुआ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


