दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान हेतु विभागीय कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण
25 सितम्बर 2025, आलीराजपुर: दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान हेतु विभागीय कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण – मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशा अनुरूप प्रदेश भर में पशुपालन के माध्यम किसानों की आय और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिये 02 अक्टूबर से दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान चलेगा, जिले में अभियान चलाने के लिये गत दिनों जनपद सभा कक्ष अलीराजपुर में उप संचालक पशुपालन डॉ. खरत की अध्यक्षता में जिले के सभी पशु चिकित्सकों, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारीयों और मैत्रीयों को मास्टर ट्रेनर डॉ. कुंवर सिंह भयड़िया , डॉ. पूजा सोलंकी, डॉ. मुकुंद चौहान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।
यह अभियान तीन चरणों में चलाया जायेगा जिसकी शुरुआत 02 अक्टूबर से ग्राम सभाओं से की जायेगी, प्रथम चरण में दस या दस से अधिक गौवंश / भैंस वंश पालने वाले पशुपालकों से विभाग द्वारा घर-घर जाकर नस्ल सुधार, पशु स्वास्थ्य, पशु पोषण के बारे में जागरूक किया जाएगा, पशु के कान में लगे टैग की जानकारी ऐप के द्वारा ऑनलाइन दर्ज की जाएगी । उक्त जानकारी उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा दी गई ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture