राज्य कृषि समाचार (State News)पशुपालन (Animal Husbandry)

कड़कनाथ कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र पर प्रशिक्षण एवं प्रदर्शनी आयोजित

12 फ़रवरी 2025, झाबुआ: कड़कनाथ कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र पर प्रशिक्षण एवं प्रदर्शनी आयोजित – पशु चिकित्सा एवं पशु कल्याण जागरूकता माह अंतर्गत उप संचालक डॉ विल्सन डाबर के मार्गदर्शन में शासकीय कड़कनाथ कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र पर गत दिनों  प्रशिक्षण एवं  संगोष्ठी  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष झाबुआ श्रीमती कविता सिंगार ने की एवं जन प्रतिनिधि श्री बिट्टू सिंगार उपस्थित हुए। श्रीमती सिंगार ने मुर्गी पालकों को अधिक से अधिक कड़कनाथ पालन कर आय में वृद्धि के बारे में बताया एवं पशुपालकों को विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए बताया उनके द्वारा प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया।

कड़कनाथ प्रक्षेत्र के सहायक संचालक डॉ अमर सिंह दिवाकर ने कड़कनाथ के औषधीय गुण एवं विशेषताओं के बारे में बताया एवं लोगों को अधिक से अधिक कड़कनाथ पालन करने के लिए प्रेरित किया। डॉ एस के सिंह ने पशुपालकों को मुर्गियों में होने वाली बीमारियों एवं उनसे बचाव की जानकारी दी। डॉ अमित दोहरे ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं उद्यमिता विकास अंतर्गत राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं चारा विकास से संबंधित गतिविधि में बैंक ऋण एवं शासन अनुदान द्वारा उद्यम स्थापित करने के बारे में बताया।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम के दौरान 10 कड़कनाथ उद्यमी उपस्थित हुए एवं लगभग 200 पशुपालक हुए एवं कॉलेज के 35 युवाओं ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ चेतन, डॉ अनिल, डॉ रंजना, डॉ कमलेश डॉ कविता, डॉ  अनीता , कविता एवीएफओ एवं विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। आभार डॉ रमेश भूरिया ने माना।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement