उप मण्डियों में व्यापारी सोयाबीन खरीदी केन्द्र बनाएं
सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना को लेकर बैठक सम्पन्न
16 अक्टूबर 2025, इंदौर: उप मण्डियों में व्यापारी सोयाबीन खरीदी केन्द्र बनाएं – कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में सोयाबीन खरीफ-2025 भावांतर भुगतान योजना को लेकर बैठक आयोजित की गई है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री श्री पंवार नवजीवन विजय, मण्डी बोर्ड की संयुक्त संचालक श्रीमती प्रवीणा चौधरी, मण्डी सचिव श्री रामवीर किरार, कृषि उप संचालक श्री सीएल केवड़ा सहित सोया प्लांट ऑपरेटर, व्यापारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने सोया प्लांट ऑपरेटर और व्यापारियों से कहा कि सभी उप मंडियों में व्यापारियों द्वारा सोयाबीन खरीदी केन्द्र लगाये जाये। व्यापारी वर्ग कृत्रिम रूप से सोयाबीन के भाव नहीं गिराये। सोयाबीन के राज्य के मॉडल रेट से जिले की मंडियों में सोयाबीन का रेट कम नहीं होना चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखें। मंडी प्रांगण में प्रसंस्करणकर्ता (प्लांट संचालक) स्वयं कृषि उपज की खरीदी करें। वर्तमान में प्रदेश में उत्पादन की कमी है, इसलिये भाव कम ना हो, इस हेतु प्रयास किये जाना आवश्यक है। कलेक्टर श्री वर्मा ने आगे कहा कि सोयाबीन एफएक्यू खरीदी पर ही भावांतर का लाभ मिलेगा। व्यापारी कृत्रिम रूप से भाव गिरायेगा तो उसे मण्डी अधिनियम विधि-1972 के तहत पहले उसे नोटिस देकर जवाब लिया जायेगा। नियमों का पालन नहीं करने पर व्यापारी पर पेनल्टी लगाई जाएगी और और उसका खरीदी लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि सोयाबीन नीलामी में भाव तय होने एवं तौल उपरांत संबंधित क्रेता व्यापारी उसी दिन संबंधित कृषक को आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से भुगतान करेंगे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


