मेहनत कम और जेब में ज्यादा पैसा डाले, ऐसी फसल है टमाटर
01 दिसंबर 2025, भोपाल: मेहनत कम और जेब में ज्यादा पैसा डाले, ऐसी फसल है टमाटर – दिसंबर का महीना शुरू हो गया है और इस माह में यदि किसान टमाटर की खेती करें तो निश्चित ही फायदा होगा. कृषि वैज्ञानिकों का यह कहना है कि टमाटर की खेती में मेहनत कम होती है और मुनाफा ज्यादा अर्थात टमाटर की फसल किसान की जेब में ज्यादा पैसा डाल सकती है….।
टमाटर की सबसे बड़ी खासियत है इसका शॉर्ट ड्यूरेशन. सही तरीके से मैनेजमेंट किया जाए तो यह फसल सिर्फ 50–55 दिनों में बढ़िया उत्पादन दे देती है. मध्यम और उपजाऊ जमीन में टमाटर सबसे अच्छा बढ़ता है. पौधे तेजी से फैलते हैं और फल भी ज्यादा आते हैं. इस कारण किसान इसे बार-बार चुनते हैं क्योंकि मेहनत कम और फायदा ज्यादा है. दिसंबर में टमाटर की पौध लगाने का फायदा यह है कि पौधे ठंड में धीरे–धीरे मजबूत होते हैं और जनवरी–फरवरी तक भरपूर फल देना शुरू कर देते हैं. टमाटर की खेती में सबसे बड़ी बात है कि सही देखरेख हो तो यह फसल कभी घाटा नहीं देती. दिसंबर से फरवरी का समय बाजार के लिहाज से भी शानदार माना जाता है. ठंड के दिनों में सप्लाई कम हो जाती है लेकिन मांग बढ़ जाती है. यानी किसान के टमाटर जितने जल्दी बाजार पहुंचेंगे, उतना ज्यादा दाम मिलेंगे. इस समय अच्छी क्वालिटी का टमाटर 50-60 रुपये किलो तक आसानी से बिक रहा है. यह भाव किसानों के लिए किसी बोनस से कम नहीं है. टमाटर की फसल में उत्पादन बढ़ाने के लिए सबसे असरदार तरीका है–मल्चिंग. इसके फायदे किसान को सीधे कमाई में दिखाई देते हैं.
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


