समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के पंजीयन की आज अंतिम तिथि
24 मार्च 2023, इंदौर: समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के पंजीयन की आज अंतिम तिथि – इंदौर जिले में राज्य शासन के निर्देशानुसार असमायिक वर्षा को देखते हुये समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी हेतु किसानों को पंजीयन की सुविधा और 3 दिन के लिये दी गई है। किसान अब 24 मार्च तक अपना पंजीयन ऑनलाइन करा सकते हैं ।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम.एल. मारू ने बताया कि राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार माह मार्च 2023 में असामयिक वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए गेहूं उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य योजना उपलब्ध कराने हेतु 24 मार्च 2023 तक पंजीयन पोर्टल खोला गया है।
जिले के समस्त किसानो से अनुरोध है कि वर्ष 2023-24 में गेहूं उपार्जन हेतु किसान अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर जाकर पंजीयन केन्द्र से पंजीयन फार्म निःशुल्क प्राप्त करें, शेष रहे किसान अपना पंजीयन निर्धारित अवधि में करा सकते है। निर्धारित अवधि के पश्चात पंजीयन मान्य नहीं होंगे |
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (23 मार्च 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )


