State News (राज्य कृषि समाचार)

पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, महू में तीन दिवसीय डेयरी पालन विषय पर प्रशिक्षण

Share

6 दिसम्बर 2021, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, महू में तीन दिवसीय डेयरी पालन विषय पर प्रशिक्षण – पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, महू के विस्तार विभाग में तीन दिवसीय * डेयरी पालन* विषय पर प्रशिक्षण दिनांक 07-09 दिसंबर, 2021 को आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को डेयरी पालन के क्षेत्र में तकनीकी (सैध्दांतिक एवं प्रायोगिक) प्रशिक्षण देना है।इस 3 दिवसीय प्रशिक्षण का शुल्क ₹3000 प्रति प्रशिक्षणार्थी है, जिसमें रहने, खाने, पाठ्य सामग्री एवं प्रशिक्षण शुल्क शामिल है। प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें –
डॉ दीपक गांगिल
8878666915,

डॉ दानवीर यादव
9303491499

 

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *