राज्य कृषि समाचार (State News)

तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम संपन्न

26 अक्टूबर 2022, उज्जैन: तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम संपन्न – राज्य के अन्दर तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम गत दिनों इन्दौर के कृषि महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ। इसमें उज्जैन संभाग के उज्जैन, मंदसौर एवं नीमच जिले के कुल 30 कृषकों ने भाग लिया । कार्यक्रम में किसानों को जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, वर्मी कम्पोस्टर युनिट एवं डेयरी फार्मिंग का भ्रमण करवाया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.आरपी शर्मा ने कृषकों को उक्त इकाईयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

संयुक्त संचालक उद्यान, उज्जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम में एनएचआरडीएफ संस्थान धरमपुरी में वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी श्री तुषार अंबारे द्वारा फार्म का भ्रमण किसानों को कराया और उन्हें उद्यानिकी फसलों के बारे में जानकारी दी गई। दूसरे दिन कृषि महाविद्यालय इन्दौर के डॉ.आरके सिंह द्वारा किसानों को मशरूम के प्रकार के बारे में बताया एवं उसके उत्पाद की तकनीकी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने के बाद मशरूम स्थापित इकाई का भ्रमण कराया गया। तीसरे और अंतिम दिन मशरूम उत्पादन के मूल्य संवर्धन, मार्केटिंग तथा मशरूम में लगने वाले कीट तथा बीमारियों के बारे में किसानों को जानकारी दी गई । समापन अवसर पर पादप रोग विज्ञान विभाग के प्रमुख, उद्यान विभाग के संयुक्त संचालक एवं अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय इन्दौर द्वारा प्रशिक्षण में भाग लेने वाले कृषकों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। अन्त में आभार ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी मंदसौर श्री भूपेन्द्र कटारे ने प्रकट किया।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए अधिक उपज देने वाली गेहूं की 10 नई किस्में

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement