मौसम विभाग ने किया इस राज्य के किसानों को सावधान, कहा-मौसम खराब है
31 जनवरी 2025, भोपाल: मौसम विभाग ने किया इस राज्य के किसानों को सावधान , कहा-मौसम खराब है – भारत के मौसम विभाग ने विशेषकर ओडिशा के किसानों को सावधानी बरतने के लिए कहा है. दरअसल मौसम विभाग को मौजूदा मौसम की चिंता है और यही कारण है कि इस राज्य के किसानों को सावधानी बरतने के लिए एडवाइजरी जारी की है. ताकि किसानों को मौसम के कारण फसलों में किसी तरह का नुकसान न हो सके. ओडिशा के साथ ही झारखंड के किसानों को भी विशेष तौर से सलाह जारी की गई है.
आईएमडी ने कहा है कि पश्चिमी पठारी क्षेत्र में, आलू की फसल में हाथ से निराई करें, उर्वरक डालें और कंदों को अच्छी तरह ढकने के लिए मिट्टी चढ़ाएं. आलू की कंदों की बेहतर वृद्धि के लिए मिट्टी का तापमान 30°C से नीचे बनाए रखने के लिए खेत की सिंचाई करें. इसी तरह पशुओं की देखभाल के लिए भी सलाह दी गई है. इसमें कहा गया है कि दुधारू पशुओं को स्तनदाह रोग से बचाने के लिए सारा दूध निकाल लें और दूध दुहने के बाद थनों को कीटाणुनाशक घोल से धो लें. ओडिशा के किसानों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि पश्चिमी क्षेत्र में मक्का, मूंगफली, मूंगफली, चना और सब्जियों की खड़ी फसलों में निराई-गुड़ाई करें. सब्जियों में सफेद मक्खी, एफिड्स, जैसिड्स और थ्रिप्स जैसे चूसने वाले कीटों की निगरानी के लिए 8/एकड़ की दर से पीले चिपचिपे जाल लगाएं. सब्जियों में विषाणु से प्रभावित पौधों की रौगिंग करें. संक्रमित पौधों को उखाड़कर मिट्टी में दबा दें. यदि संक्रमण अधिक हो तो विषाणु को नियंत्रित करने के लिए इमिडाक्लोप्रिड 1 मिली प्रति 3-4 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें. पूर्वी और दक्षिण पूर्वी तटीय मैदानी क्षेत्र में लंबी अवधि की धान की कटाई पूरी करें. गन्ने की कटाई शुरू करें. खरीफ की अरहर और जल्दी बोई गई कुल्थी की कटाई करें. रबी धान के लिए नर्सरी बेड और मुख्य खेत तैयार करना जारी रखें. गन्ने की रोपाई शुरू करें. एडवाइजरी में कहा गया है कि पश्चिम मध्य टेबल लैंड जोन में, ग्रीष्मकालीन धान के लिए मुख्य खेत तैयार करें और 3 सप्ताह पुराने पौधों के साथ रोपाई करें. नए फलों के पौधों को सरकंडा घास, पॉलीथीन, पुआल, सूखे मकई के डंठल या बोरियों से ढक दें. दक्षिण-पूर्व की ओर धूप और हवा के प्रवाह के लिए खुला रखें. मिट्टी के तापमान को बनाए रखने के लिए हल्की सिंचाई करें. सरसों की फसल में एफिड के हमले के लिए मौजूदा मौसम की स्थिति अनुकूल है. अभी कुछ खेतों में हमला देखा गया है. गंभीर मामलों में प्रति हेक्टेयर 500 लीटर पानी में 125 ग्राम एसिटामिप्रिड या प्रति लीटर पानी में 0.5 मिली इमिडाक्लोप्रिड का छिड़काव करें.
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: