कोदो कुटकी के उपार्जन हेतु पंजीयन की तिथि 9 नवंबर तक बढ़ाई
05 नवंबर 2025, शहडोल: कोदो कुटकी के उपार्जन हेतु पंजीयन की तिथि 9 नवंबर तक बढ़ाई – कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जिले में किसानों द्वारा कोदो कुटकी के उपार्जन हेतु कराए गए पंजीयन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि श्री अन्न, अनाज के उपार्जन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानों को पंजीयन हेतु प्रोत्साहित किया जाए। इस कार्य में कृषि विभाग के साथ-साथ राजस्व विभाग का मैदानी अमला भी किसानों को पंजीयन कराने हेतु प्रेरित करें। संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार नियमित रूप से पंजीयन की समीक्षा करें।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास शहडोल ने बताया कि राज्य शासन द्वारा रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजनान्तर्गत श्रीअन्न प्रोत्साहन कंसोर्टिम ऑफ फार्मर प्रोड्युसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा प्रदेश के 16 जिलों में कोदोे कुटकी का उपार्जन किया जाना है। जिसमे शहडोल जिला भी शमिल है। जिले में पर्याप्त संख्या में पंजीयन नही होने के कारण कृषक हित को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा कोदो कुटकी उपार्जन पंजीयन अवधि 09 नवम्बर 2025 तक बढ़ाई गई है। बढ़ाई गई अवधि में सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से कृषक ई-उपार्जन पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन करा सकते है।
शासन द्वारा खरीफ सीजन 2025 के लिए कोदो का समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) 2500 रु. प्रति क्विंटल एवं कुटकी का 3500 रु. प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। एम.एस.पी. पर कोदो कुटकी बेचने वाले कृषकों को राज्य शासन द्वारा योजना के तहत 1००० रुपये. प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि के रूप में डी.बी.टी के माध्यम से उनके खाते में भुगतान किया जावेगा।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


