श्योपुर जिला स्तरीय दल द्वारा भूमि का सीमांकन किया गया
29 मई 2024, श्योपुर: श्योपुर जिला स्तरीय दल द्वारा भूमि का सीमांकन किया गया – श्योपुर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन के नेतृत्व में गठित जिला स्तरीय दल द्वारा वीरपुर तहसील के ग्राम पांचों में भूमि सर्वे क्रमांक 1178,1179 का सीमांकन करने की कार्यवाही की गई।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा उक्त सर्वे नंबर भूमि का सीमांकन एवं बंटाकन किये जाने के संबंध में डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन को दल प्रभारी बनाते हुए 5 सदस्यीय दल गठित किया गया था, इस दल में तहसीलदार वीरपुर श्री सिद्धार्थ गौतम, राजस्व निरीक्षक बडौदा श्री दिव्यराज धाकड, राजस्व निरीक्षक विजयपुर श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव, पटवारी तहसील वीरपुर श्री रामबरन धाकड एवं श्री संजय वर्मा शामिल थे। उक्त जिला स्तरीय दल द्वारा मौके पर पहुंचकर सीमांकन करने की कार्यवाही की गई।