कटिहार कृषि विज्ञान केंद्र की पहल से ड्रोन छिड़काव योजना की शुरुआत
13 जनवरी 2026, भोपाल: कटिहार कृषि विज्ञान केंद्र की पहल से ड्रोन छिड़काव योजना की शुरुआत – बिहार के कटिहार कृषि विज्ञान केंद्र की पहल से किसान को आधुनिक खेती से जोड़ने और कृषि लागत को कम करने की दिशा में विशेष कदम उठाया है. कृषि ड्रोन छिड़काव योजना की शुरुआत करके जिसके अंर्तगत किसानों फसलों पर ड्रोन से छिड़काव कराने पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है और ड्रोन संचालन को लेकर किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
पारंपरिक तरीके से छिड़काव में जहां ज्यादा समय, श्रम और पानी लगता है, वहीं ड्रोन तकनीक इन सभी समस्याओं का समाधान बनकर सामने आई है. बिहार सरकार की यह योजना किसानों को कम खर्च में बेहतर परिणाम देने का अवसर प्रदान कर रही है.
ड्रोन के जरिए कीटनाशक, फफूंदनाशक, खरपतवारनाशी और तरल उर्वरकों का सटीक छिड़काव किया जा सकता है. इससे फसल को उतनी ही मात्रा में दवा या खाद मिलती है, जितनी वास्तव में जरूरी होती है. परिणामस्वरूप फसल की गुणवत्ता बेहतर होती है और अनावश्यक रसायनों का उपयोग कम होता है. अगर आप किसान है और अपने खेतों में ड्रोन से छिड़काव कराने की सोच रहे हैं, तो कृषि ड्रोन छिड़काव योजना आपके लिए एक अच्छा विकल्प है, जिसके माध्यम से आप अपने खेतों में तरल उर्वरकों का छिड़काव आसानी से करा सकते हैं. साथ ही इस योजना के तहत किसानों को सरकार 50% अनुदान की सहायता देंगी.
अगर आप भी इस योजना में अप्लाई करना चाहते हैं, तो आप इस योजना में 10 एकड़ तक क्षेत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. किसान अपनी खेत की एक एकड़ जमीन का छिड़काव मिनटों में कर सकते हैं. साथ ही ड्रोन तकनीक की सबसे बड़ी खासियत है इसकी गति जो ड्रोन मैन्युअल छिड़काव की तुलना में 50 से 60 गुना तेज काम करता है. इसकी तेज गति की सुविधा से फसलों को सही समय पर दवाई मिलती है और कीट रोगों पर भी नियंत्रण पाया जा सकता है. किसान अगर अपने खेतों में ड्रोन से छिड़काव करवाते हैं, तो वह 90 प्रतिशत तक पानी और 40 प्रतिशत तक कीटनाशक एवं फफूंद नाशक की बचत कर सकते हैं. इस सुविधा से किसानों की लागत कम होगी और खेत की मिट्टी भी सेहतमंद होगी. इसके अलावा नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, एनपीके और सूक्ष्म पोषक तत्वों जैसे तरल उर्वरकों का छिड़काव भी ड्रोन के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जाकर या फिर कृषि कार्यालय में जाकर किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही सरकार ने इस योजना की प्रक्रिया को बेहद ही सरल बनाया है, ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना का फायदा उठा सकें.
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


