राज्य कृषि समाचार (State News)

हरदा मंडी में कमिश्नर ने लिया भावांतर योजना का जायजा, बोले- किसान साफ-सुथरी सोयाबीन लाएं, मिलेगा अधिकतम मूल्य

16 नवंबर 2025, नई दिल्ली: हरदा मंडी में कमिश्नर ने लिया भावांतर योजना का जायजा, बोले- किसान साफ-सुथरी सोयाबीन लाएं, मिलेगा अधिकतम मूल्य – मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी एवं कलेक्टर सिद्धार्थ जैन शुक्रवार को कृषि उपज मंडी हरदा पहुंचे। यहां उन्होंने भावांतर योजना के अंतर्गत खरीदी जा रही सोयाबीन फसल की स्थिति की जानकारी ली तथा किसानों से भावांतर योजना से मिलने वाले लाभ के संबंध में आमने-सामने चर्चा की। इस दौरान उन्होने भावांतर योजना के तहत मिल रही अंतर की राशि पर सभी किसानों से फीडबैक भी लिया।

कलेक्टर एवं कमिश्नर ने अधिकतम एवं न्यूनतम बोली वाले सोयाबीन का अवलोकन किया एवं उन किसानों से चर्चा की। कमिश्नर ने किसान राहुल से चर्चा की। राहुल अपनी सोयाबीन बेचने मंडी पहुंचे थे। उनकी सोयाबीन अधिकतम 4700 रुपए प्रति क्विंटल पर बिकी। कमिश्नर ने उनसे भावांतर के संबंध में चर्चा की।  राहुल ने बताया कि उन्हें उम्मीद है की भावांतर और मॉडल रेट के अंतर की राशि उन्हें प्राप्त होगी। कमिश्नर ने उनके सोयाबीन की सराहना करते हुए उपस्थित सभी किसानों से कहा कि वह घर से ही साफ और स्वच्छ सोयाबीन मंडी में लेकर आए इससे उन्हें भी अधिकतम बोली प्राप्त होगी। वहीं कमिश्नर ने न्यूनतम बोली वाले किसान शांति से भी चर्चा की जिनकी सोयाबीन की बोली 3420 रुपए प्रति क्विंटल लगाई गई थी।

सभी किसानों ने भावांतर योजना की सराहना करते हुए कहा कि न्यूनतम रेट पर बोली लगाई जाने पर भी उन्हें भावांतर से अंतर और मॉडल रेट से अंतर की राशि प्राप्त हो जाएगी। मौके पर मौजूद मंडी निरीक्षक पारे ने बताया कि इस वर्ष अत्यधिक बारिश से सोयाबीन की फसल में नुकसान पहुंचा है। सोयाबीन में नमी बनी हुई है, नमी के चलते किसानों को अक्सर सोयाबीन का बेहतर मूल्य नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी किसानों को पूर्व में भी समझाइश दी गई थी कि वे सोयाबीन को साफ और स्वच्छ करके लाए ताकि उनकी उपज के भी अच्छे रेट मिल सके।

मंडी में मौजूद कुछ किसानों ने कमिश्नर से मांग की कि उन्हें खरीदीं के समय को आधे घंटे से बढ़ाकर एक घंटे समय मिलना चाहिए, जिस पर कलेक्टर जैन ने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि आवक के हिसाब से खरीदी के समय में बढ़ोतरी करें और साथ ही आज की ट्राली आज ही उसकी खरीदी हो जाए। कमिश्नर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों के लिए मंडी में सभी मूलभूत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं। निरीक्षण के दौरान संयुक्त आयुक्त विकास जी.सी. दोहर, एसडीएम हरदा अशोक डेहरिया, मंडी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement