कलेक्टर ने कोदो-कुटकी खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया
10 दिसंबर 2025, नरसिंहपुर: कलेक्टर ने कोदो-कुटकी खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया – कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने गत दिनों जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए कोदो-कुटकी खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। दौरे के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने निगवानी स्थित कोदो-कुटकी खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। जिले में 5500 किसानों ने पंजीयन कराया है जे 1 दिसंबर 2025 से नियमित रूप से उपार्जन केंद्र संचालित हैं। आज कलेक्टर ने कोदो-कुटकी खरीदी केंद्र निगवानी पहुंची, जहां पर उन्होंने श्री गंगाराम परमार, श्रीमती नरबदिया ग्राम मढियारास के किसानों से चर्चा कर खरीदी की स्थिति जानी और करंजिया मिलेट फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड से चर्चा कर प्रोसेसिंग यूनिट की मशीनों का अवलोकन किया। मशीन के द्वारा एक घंटे में चार क्विंटल कोदो की प्रोसेसिंग की जाती है। कलेक्टर ने बताया कि शासन द्वारा किसानों के हित में कोदो-कुटकी खरीदी का निर्णय ऐतिहासिक है, जिससे किसानों को बाजार भाव से अधिक लाभ मिल रहा है।
कोदो का समर्थन मूल्य (ग्रेड-।) बोनस सहित ₹3500 प्रति क्विंटल और कुटकी का समर्थन मूल्य (ग्रेड-।) बोनस सहितः ₹4500 प्रति क्विंटल निर्धारित है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


