राज्य कृषि समाचार (State News)

बिहार सरकार ने शुरू की कृषि ड्रोन छिड़काव योजना

01 जनवरी 2026, भोपाल: बिहार सरकार ने शुरू की कृषि ड्रोन छिड़काव योजना – बिहार सरकार ने किसानों को आधुनिक खेती से जोड़ने और कृषि लागत को कम करने की दिशा में विशेष कदम उठाया है. कृषि ड्रोन छिड़काव योजना की शुरुआत जिसके अंतर्गत किसानों फसलों पर ड्रोन से छिड़काव कराने पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है.

आज की खेती में सबसे बड़ी चुनौती बढ़ती लागत और समय पर कृषि कार्य पूरा करना है. पारंपरिक तरीके से छिड़काव में जहां ज्यादा समय, श्रम और पानी लगता है, वहीं ड्रोन तकनीक इन सभी समस्याओं का समाधान बनकर सामने आई है. वहीं, किसान अगर हाई-टेक खेती करते हैं, तो यह लाभ पा सकते हैं- कृषि विभाग के अनुसार, ड्रोन से छिड़काव कराने पर किसानों को प्रति एकड़ 50 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 240 रुपये प्रति एकड़ दिया जा रहा है. साथ ही इस योजना में एक किसान इस योजना के तहत अधिकतम 10 एकड़ क्षेत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. अनुदान की यह राशि सीधे किसानों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है, क्योंकि ड्रोन से छिड़काव सामान्य छिड़काव की तुलना में ज्यादा प्रभावी और किफायती साबित हो रहा है.

क्या होगा फायदा

ड्रोन तकनीक की सबसे खास बात है इसकी गति जहां मैन्युअल छिड़काव में एक एकड़ खेत को तैयार करने में कई घंटे लग जाते हैं, लेकिन अब ड्रोन की मदद से किसान 15 से 20 मिनट में ही एक एकड़ क्षेत्र में छिड़काव कर सकते हैं. साथ ही इस तकनीक की मदद से तेजी से छिड़काव होने से फसलों को सही समय पर दवा मिल पाती है, जिससे कीट और रोगों पर बेहतर नियंत्रण होता है.

इच्छुक किसान इस कृषि ड्रोन छिड़काव योजना का लाभ लेने के लिए बिहार कृषि विभाग के DBT पोर्टल पर लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और ध्यान रहे कि ऑनलाइन आवेदन को ही स्वीकृति दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement