राज्य कृषि समाचार (State News)

टेक्सास एग्रोकेमिकल्स का हुआ शुभारम्भ

06 मई 2024, इंदौर: टेक्सास एग्रोकेमिकल्स का हुआ शुभारम्भ – कृषि व्यवसाय के क्षेत्र में एक नया नाम टेक्सास एग्रोकेमिकल्स प्रा लि का भी जुड़ गया , जिसका गत दिनों इंदौर में शुभारम्भ किया गया ,जो स्वस्तिक ग्रुप से सम्बद्ध है। शुभारम्भ के इस मौके पर कम्पनी के समूह अध्यक्ष श्री वसंत परमार, प्रबंध संचालक श्री दिनेश शर्मा, महाप्रबंधक श्री विजय बाला, रेकोल्टो के श्री शैलेष कुलकर्णी सहित बड़ी संख्या में डिस्ट्रीब्यूटर /डीलर उपस्थित थे।

श्री परमार ने कृषक जगत को बताया कि स्वस्तिक समूह  कृषि क्षेत्र के अलावा मेडिकल ,डेवलपर्स ,इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी सक्रिय है। ग्रुप का टर्न ओवर 960 करोड़ का है। आपने आशा व्यक्त की कि टेक्सास एग्रोकेमिकल्स बहुराष्ट्रीय कम्पनी की तरह किसान बैठकें आयोजित कर किसानों का उत्पादन और आमदनी बढ़ाने में पूरा सहयोग करेगी, जो कम्पनी का मुख्य उद्देश्य है।

Advertisement
Advertisement

श्री शर्मा ने नव गठित कम्पनी टेक्सास एग्रोकेमिकल्स के दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य अन्नदाताओं को कृषि समाधान के रूप में  उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रभावी कीमतों पर उपलब्ध कराना है। विश्वास है कि सबके सहयोग से आगामी तीन साल में देश में अव्वल बनने के साथ ही टेक्सास एग्रोकेमिकल्स  2050 तक वैश्विक पहचान बनाएगी । आपने दृश्य -श्रव्य माध्यम से विस्तार से जानकारी देने के साथ ही श्रेष्ठ व्यवसाय के लिए पांच मूल मंत्र पैकिंग ,नेटवर्क ,उत्पादों की संख्या ,मैदानी गतिविधियां और उत्पाद की उपलब्धता पर ज़ोर दिया और कहा कि इनसे  डीलर ,बिक्री शाखा और कम्पनी की साख बनती है। आपने जानकारी दी कि कम्पनी के पास 70 उत्पादों की विशाल श्रृंखला है , जिनमें से 62 उपलब्ध हैं ,जबकि 8 पाइप लाइन में है। श्री शर्मा ने आश्वस्त किया कि कंपनी उत्पादों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करेगी

श्री बाला ने बताया कि नव गठित कम्पनी टेक्सास एग्रोकेमिकल्स प्रा लि, वस्तुतः स्वस्तिक एग्री साइंस ग्रुप की कम्पनी है, जो 1997 में आरम्भ की गई थी। जिसमें दो दर्ज़न से अधिक कंपनियां हैं। स्वस्तिक एग्री साइंस ग्रुप ने 2012 में भारत में 100 से ज़्यादा स्व निर्मित उत्पाद बनाना शुरू किए जिनमें  पेस्टीसाइड ,हर्बी साइड , फंजीसाइड ,हाइब्रिड बोलगार्ड कपास बीज, मूंगफली और सोयाबीन के बीज शामिल है। इस अवसर पर प्रारंभिक  सहयोग के लिए कुछ प्रमुख विक्रेताओं को सम्मानित भी किया गया।

Advertisement8
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

To view e-paper online click below link: https://www.krishakjagat.org/kj_epaper/Detail.php?Issue_no=36&Edition=mp&IssueDate=2024-05-06

To visit Hindi website click below link:

www.krishakjagat.org

To visit English website click below link:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement