किसानों को बताए उन्नत खेती के गुण
16 जून 2025, बैतूल: किसानों को बताए उन्नत खेती के गुण – कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार जिले में विकसित कृषि संकल्प अभियान का 12 जून को समापन किया गया। कृषि विभाग के उपसंचालक श्री आनंद कुमार बडोनिया ने बताया कि विकसित कृषि संकल्प अभियान में 12 जून को प्रथम दल द्वारा विकासखंड भैंसदेही ग्राम पंचायत आमला, राक्सी, चिचोलीढाना, द्वितीय दल द्वारा विकासखंड आठनेर के ग्राम बेलकुंड, दाभोना, अंधेरबावडी पंचायत, तृतीय दल द्वारा विकासखंड बैतूल के ग्राम भडूस, ढौडवाडा, रौढा पंचायत में चतुर्थ दल द्वारा विकासखंड घोड़ाडोंगरी की ग्राम पंचायत सलैया, सुखाढाना, छतरपुर , पंचम दल विकासखंड मुलताई के ग्राम पंचायत सेमझीरा, पोहर दातोरा पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि अधिकारियों द्वारा किसानों को बीज उपचार, मिट्टी परीक्षण, प्राकृतिक खेती अपनाने की सलाह दी गई। इसके अलावा कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि अधिकारियों ने उपस्थित कृषकों को बताया कि खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों से संबंधित आधुनिक नवीन तकनीकों एवं किस्मों की जानकारी, सरकारी योजनाओं एवं खरीफ फसलों में जिले में लगने वाली मुख्य फसलों जैसे सोयाबीन, मक्का, धान, कोदो कुटकी की वैज्ञानिक तरीके से खेती के संबंध में विस्तृत चर्चा की एवं नवीन जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक, विभागीय अधिकारी तथा संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं 1942 किसान उपस्थित थे ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: