महिलाओं को संरक्षित खेती एवं नर्सरी प्रबंधन का दिया तकनीकी प्रशिक्षण
24 सितम्बर 2025, कटनी: महिलाओं को संरक्षित खेती एवं नर्सरी प्रबंधन का दिया तकनीकी प्रशिक्षण – राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी द्वारा विकासखंड बहोरीबंद की ग्राम पंचायत अमंगवा की स्व-सहायता समूह की 33 महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए कृषि उद्यमी का 13 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण प्रबंधक पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक सुनील रजक के सहयोग से जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा दिया जा रहा है।
इस क्रम में महिलाओं को सब्जियों में संरक्षित खेती के अंतर्गत पाली हाउस प्लास्टिक मल्चिंग ड्रिप एवं स्प्रिंकलर से सिंचाई फर्टिगेशन आदि का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। नर्सरी प्रबंधन के अंतर्गत पौध तैयार करने से लाभ पौधशाला के लिए स्थान का चुनाव, पौधशाला की तैयारी, भूमि उपचार, बीज उपचार, क्यारी निर्माण, बीज बोने की छिटकवा एवं कतार विधि, बीजों को ढकना, सिंचाई, खरपतवार नियंत्रण एवं रोग नियंत्रण की जानकारी दी गई। साथ ही फसलों से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए उन्नतशील बीजों के गुण प्रजनक आधार प्रमाणित एवं सत्यरूप बीजों के विषय में बताया गया।
उन्नत कृषि यंत्रों के अंतर्गत जुताई, निंदाई, गुड़ाई, बुवाई, कटाई एवं गहाई यंत्रों के उपयोग तथा कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित करने के लिए शासन द्वारा दी जा रही सुविधा की जानकारी दी गई।इसके अलावा मृदा परीक्षण का नमूना लेने, गोमूत्र से बीज का उपचार एवं पांच पत्ती काढ़ा को बनाने का प्रयोग प्रदर्शन किया गया। कृषक खुशबू पति संजय लोधी के खेत में उन्नत कृषि यंत्र, मछली पालन, सब्जी उत्पादन, औषधीय एवं फलदार पौधे तथा ड्रिप सिंचाई का भी अवलोकन कराया गया।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture